#lemongrass #gardening #harvesting #terracegarden #gharkikheti #gardeningindia

In this video, i share lemon grass and also share tips for maintaining the plant.

#lemongrassbenefits
#harvest
#organicgardening
#gharkikheti
#youtubeshortsvideo

Gardening tips
GetMyHarvest

यह मेरे हाथ में क्या है? नहीं पहचान पाए। अच्छा चलो यह किस चीज का हार्वेस्ट है जिसे मैं बहुत संभाल रही हूं? वीडियो एंड तक देखना आपके काम आएगा। वो हार्वेस्ट था लेमनग्रास का। लेमन ग्रास एक ट्रॉपिकल पौधा है। ज्यादा सर्दी नहीं सह सकता। तो अगर आपके वहां टेंपरेचर 8° से कम हो जाते हैं तो अपना लेमन ग्रास हार्वेस्ट कर दो। एक-दो पौधों को छोड़कर पूरे लेमन ग्रास को जड़ से निकाल दो। अगर आपके वहां ज्यादा सर्दी नहीं भी आती तब भी सिलेक्टिव हार्वेस्टिंग यानी बीच-बीच में से हार्वेस्टिंग करने से पौधा हेल्दी रहता है। अब लेमन ग्रास को दो हिस्सों में काटना है। ऊपर की पत्तियां और नीचे का तना या डंठल अब पत्तियों को संभाल के रखने का एक तरीका है। इस तरह से बंडल बनाना है। फ्रिज में रख लो और सर्दियों में सूप चाय में डालकर मजे लेते रहो और वो जो नीचे के मोटे वाले डंठल है वो आपकी करीज में चार चांद लगा देंगे। आज कहना है किसी का कुछ बनने में अपना सब कुछ मत खो देना।

34 Comments

Pin