winter vegetable gardening ep -7 #shortsfeed #gardening #terracegardenindia #plants #plantsofindia@gardenspace12

काफी टाइम हो चुका है कि मैंने कोई वीडियो अपलोड नहीं की थी क्योंकि दिवाली की तैयारी इतनी ज्यादा थी कि कुछ भी रिकॉर्ड करने का मौका ही नहीं मिला। जैसे कि आपको पता है कि हमने विंटर वेजिटेबल गार्निंग सीरीज स्टार्ट की है जिसमें हम हमारे किचन में मिलने वाले सीड से सब्जियां उगाते हैं। आज भी हम कुछ सीड्स लगाएंगे। पिछली वीडियो में देख ही लिया था कि हमने मिट्टी कैसे प्रिपेयर की थी। वही सोइल इन सीड्स के लिए भी यूज़ करेंगे। आज हम मेथी लगाएंगे जो कि हमें आसानी से हमारे किचन में मिल जाती है या फिर हम किसी भी लोकल शॉप से खरीद सकते हैं। किसी भी सीड्स को लगाने से पहले हमें मिट्टी को अच्छे से गीला कर लेना चाहिए। मिट्टी में जो भी एयर पॉकेट्स होते हैं वो अच्छे से फिल हो जाए। स्प्रिंकल करने के बाद हमें मिट्टी की एक लेयर लगानी है। हम कोकोपीट का भी यूज कर सकते हैं। इसको डायरेक्ट भी लगा सकते हैं या फिर कोकोपीट या मिट्टी में मिलाकर अगर हम लगाते हैं एड्स इक्वली स्प्रेड होंगे और जिनका जर्मिनेशन काफी अच्छा होगा। एक दिन के लिए मैं इसे छांव में रखूंगी। उसके बाद मैं इसे फुल सनलाइट में ट्रांसफर कर दूंगी। हमारी विंटर वेजिटेबल्स होती हैं उन्हें फुल सनलाइट चाहिए होती है ग्रो करने के लिए। हैप्पी कार्निंग।

Comments are closed.

Pin