जब मन परेशान हो तो क्या करें? श्री कृष्ण कहते हैं अपने कर्म करते रहो। फल की चिंता मत करो। मन जब बेचैन हो तो मेरा नाम लो। मुझ में लीन हो जाओ। यह जीवन तुम्हारा नहीं मेरा है। बस समर्पण करो और देखो कैसे हर दुख हर चिंता धीरे-धीरे खुद मिट जाती है। क्योंकि चिंता हमें नहीं सिर्फ भगवान को करनी है। और जब तुम्हारा मन डगमगाए तो बस मेरा नाम लो। हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे यह नाम नहीं यह सीधा भगवान से जुड़ने का तरीका है। श्री कृष्ण कहते हैं मुझ में समर्पण करो। मैं तुम्हारे सारे दुख हर लूंगा। बस भरोसा रखो और मेरे नाम में शांति ढूंढो।
						
			
1 Comment
👍👍