तो दोस्तों हमने जो अपने टेरेस गार्डन में विंटर की सब्जियों के कुछ बीज लगाए थे सारे के सारे बहुत ही अच्छे तरीके से जर्मिनेट हुए हैं। सबसे पहले आप देखो तो दोस्तों पालक जो है काफी अच्छी जर्मिनेट हुई है। साथ ही में हम इसके साथ लगाए हुए हैं दोस्तों शलजम। शलजम भी हमारा काफी अच्छा जर्मिनेट हुआ है। साथ ही में हमने दूसरी टंकी में दोस्तों लगाए हुए हैं कुछ गाजर के बीज। गाजर के बीज भी जो है काफी ज्यादा जर्मिनेट हुए हैं। 100% रिजल्ट इसका हमें मिला है। गाजर के बीज को दोस्तों लगभग 10 से 12 दिन का टाइम लगता है जर्मिनेट होने में। साथ ही में हमने इस टंकी में दोस्तों चुकंदर के बीज भी लगाए थे। चुकंदर के बीज भी दोस्तों हमारे बहुत ही अच्छे जर्मिनेट हुए हैं। इसको भी दोस्तों लगभग 10 से 15 दिन का टाइम लगा जर्मिनेशन होने में। उसके साथ अभी आप दोस्तों जहां देखो तो हमने जो है गोभी के भी पौधे लगाए हुए हैं। गोभी के पौधे भी हमारे अच्छे ग्रोथ कर रहे हैं। साथ ही में हमने दोस्तों जो मूली के बीज लगाए थे इस ग्रो बैग के अंदर यह भी काफी अच्छे जर्मिनेट हुए हैं। इसको भी लगभग 10 से 12 दिन का टाइम लगा और काफी अच्छे जर्मिनेशन हुई है। साथ ही में हमने दोस्तों जहां रेड चलाई के कुछ बीज लगाए थे। यह भी अच्छे जर्मिनेट हुए हैं। इसको लगभग 5 से छ दिन का टाइम लगा था। साथ ही में हमने दोस्तों यहां लगाए हुए हैं दोस्तों धनिए के कुछ बीज। धनिए के बीज हमने दो तरीकों से लगाए दोनों ही काफी अच्छे जर्मिनेट हुए हैं।

2 Comments
Very good germination 😊😊
Nice 🎉🎉🎉