Anthurium plants #anthuriumcare #gardeningtips #gardening #indoorplant #houseplant

इतनी सर्दियों के बाद भी मेरे एंथोरियम के प्लांट में छोटे-छोटे ही सही पर फूल निकल रहे हैं आज है 23 जनवरी कैसे इनको सर्दियों में बचा लेती हूं इनको साउथ फेसिंग कवर बलक में शिफ्ट कर देती हूं जहां पर इनको पूरे दिन ब्राइट इनडायरेक्ट सनलाइट मिलती है जिससे कि इनकी पत्तियां गर्म बनी रहती हैं इनकी रूट्स को गर्मी मिलती है और इन प्लांट के ऊपर सर्दियों का असर नहीं होता है तुम्हारे पास कवर्ड एरिया नहीं है इनको सोर्स ऑफ लाइट के पास भी रख सकते हो घर के अ ऊपर की 2 इंच की मिट्टी सूखने पे पानी डालो पर मिस्टिंग रेगुलरली करते रहो क्योंकि लो ह्यूमिडिटी इनकी सबसे बड़ी दुश्मन है

5 Comments

Pin