Grow chrysanthemum plants in pots and let of flowers in winters from November to March.
#shorts #viralshorts #shortsfeed #viralvideo #gardening #rooftopgarden #flowers #chrysanthemumflower #chrysanthemumplant #gardenketu
guldavari flower
guldavari ka phool
guldavari ke phool
paudhe lagane ka tarika
हेलो फ्रेंड्स, तो अक्टूबर का मंथ आ गया है और मैं अपने पिछले सीजन का क्रिसथमम या गुलदाऊदी जिसे कहते हैं उसके प्लांट को मैंने प्रिजर्व करके रखा हुआ था और अब इसे मैं अपने पॉट्स में या गमलों में ट्रांसफर कर दूंगा। तो इसके लिए मैंने यह पॉट्स ले लिए हैं। और पॉट्स के लिए मैं कॉटन सॉइल ले लिया है मैंने। 50% 5% मैंने ले ली है वमी कंपोस्ट। दो चम्मच के अराउंड मैं ले लूंगा नीमखली। और यह 10% मेरी कोकोपीट है। इन सबको हम अच्छे से मिक्स कर लेंगे और अपना एक सोइल मिक्स प्रिपेयर कर लेंगे। सोइल मिक्स आपका अच्छा होना चाहिए। एकदम ज्यादा टाइट नहीं होना चाहिए। भुरभुरा सा होना चाहिए इसके लिए ताकि इसकी सोइल का डेवलपमेंट रोड का डेवलपमेंट अच्छे से हो जाए। यह मेरा कंटेनर है। इसमें मैंने होल पहले से कर रखे हैं ड्रेनेज के लिए। और इसे कंकड़ की मदद से मैं इन ड्रेनेज को कवर कर दूंगा। जिससे कि पानी का फ्लो होता रहेगा अच्छे से। और अब हम इसमें एक लेयर कार्टन सोइल सोइल मिक्स जो हमने बनाया है उसकी बना लेंगे। और मेरे पास कुछ गत्ते थे। ये इन गत्तों को मैंने नीचे वेस्ट पे लगा दिया है। डाल दिया है। और अब हम इसे वापस से मिट्टी से कवर कर देंगे। अब मैंने यह मेरे दोनों कटिंग्स से उगाए हुए पौधे इसमें रूट्स आप देख सकते हैं कितनी अच्छी से डेवलप हो गई है। इसको हम लगा देंगे और वापस से मिट्टी फिल कर देंगे और पानी दे देंगे। दो-ती दिन के लिए इसे हम शेड में रखेंगे और फिर वापस से सनलाइट में। तो यह हमें मार्च तक फूल देने वाले हैं। आप भी लगाइए। थैंक यू गाइस। थैंक्स फॉर वाचिंग।

Comments are closed.