30days gardening tips challenge 🙏DAY 21 #viral #gardningtips #reels #plantswithbabita #cutting #grow
आज की गार्डनिंग टिप है कटिंग के लिए। अगर आप चाहते हो किसी भी पौधे की कटिंग लगाएं और वह फास्ट ग्रो हो, उसमें रूट जल्दी आए, तो आज आपको दो चीजें मैं आपको बता रही हूं। एक है यह एलोवेरा या तो शहद। यह बहुत ही अच्छा रूटिंग हार्मोन का काम करता है। अगर आप इसे लगाते हो तो इसमें रूट्स जल्दी आते हैं। और एक दूसरा तरीका यह है कि अगर आप किसी पौधे की कटिंग अगर आपको बालू मिल जाए चाहे लाल बालू या सफेद बालू तो बालू में बहुत ही फास्ट ग्रो होती है कटिंग हमारी। मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से आपको बता रही हूं। यहां पे मैंने छोटे-छोटे बहुत बेबी प्लांट लगाए थे स्पाइडर वो सारे चल पड़े और इसको तो मैंने आपको जब कटिंग लगाई थी एक साथ मैंने कई सारी इंसुलिन की कटिंग है और साथ में गुड़हल है, क्रोटोन है दो एक साथ कई सारी है और यह चल पड़ी है सबकी कटिंग मतलब अच्छे से ग्रो हो गई है। जब मैं इसकी रीपॉटिंग करूंगी तो आपको जरूर शेयर करूंगी। तो आप जो है बालों में लगाइए। बालू नहीं मिल रहा है तो मिट्टी में कोकोपीट मिलाइएगा अच्छे से ताकि मिट्टी जब लूज़ रहता है ना तो उसमें कटिंग रूट बहुत जल्दी बनता है। साथ में एलोवेरा लगाना बिल्कुल ना भूलें। बहुत ही अच्छा सा ये गार्डनिंग टिप हमेशा याद रखना।

Comments are closed.