आज तो हम दोनों ने मिलके पूरा खेत की सफाई कर दी। मेरा मतलब है टेरेस गार्डन। दो लोग मिलके काम करते हैं तो जल्दी काम खत्म भी होता है और साथ-साथ में पता भी नहीं चलता। और मुझे बहुत लोगों का कमेंट रहता है कि आपकी वेजिटेबल्स इतनी अच्छे से हो जाती है हमारी होती नहीं है, खराब हो जाती है या फिर मर जाते हैं पौधे। तो देखिए हम लोग जितने भी वेजिटेबल्स लगाते हैं हर सीजन व इसमें जो है पूरी मिट्टी पलटते हैं। उसमें गोबर खाद अच्छे से मिक्स करके फिर सेड लगाते हैं। तो आप भी इस तरह से करिए और हमने सारी मिट्टी पलट दी है। इसमें

4 Comments

Pin