सितंबर के महीने में यह सात सब्जियां आप लगा सकते हो। लेकिन जो सातों सब्जियां हैं, उसका पहले आपको नर्सरी डालना होगा। 25 से 28 दिनों के बाद एक महीना पकड़ लेते हैं। एक महीने के बाद मतलब अक्टूबर में यह पौधा आपको फाइनल जगह पे ट्रांसप्लांट करना होगा। देख लें कौन-कौन सब्जियां है और लास्ट में हम बताएंगे किस तरीके से इसको लगाना है। सबसे पहली सब्जी है टमाटर। टमाटर को अर्ली भी लगाया जाता है और अभी सितंबर के महीने में सही टाइम है इसके नर्सरी को डालने का। आप डाल सकते हो कुछ ऐसा बीज देखने में लगता है। दूसरी सब्जी है शिमला मिर्च और इसका बीज कुछ इस तरीके का देखने में लगता है। तीसरी सब्जी है मिर्ची और इसका बीज कुछ इस तरीके का होता है। चौथी सब्जी है बैंगन। बैंगन को भी आप सितंबर के महीने में इसका बीज डाल सकते हो। पांचवी सब्जी है फूल गोभी जिसका नर्सरी आप सितंबर में डाल सकते हो। छठा सब्जी है पत्ता गोभी जिसका बीज देखने में कुछ ऐसा लगता है। मोमोज वाले का काफी फेवरेट है यह। जो सातवीं सब्जी है वह है ब्रोकली। आपको भी पता है इसका कितना फायदा है और इसका भी नर्सरी आप यानी कि पौधा आप सितंबर के महीने में तैयार कर सकते हो। जो भी बीज आप लें अच्छी क्वालिटी का लें। हाइब्रिड लें, F1 क्वालिटी का लें। बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा। अब बात करते हैं बीज को किस चीज में लगाएं। पर्सनली हम बताएंगे कोकोपीट का इस्तेमाल करें। इज़ली नर्सरी में जाएं, कोकोपीट बोले, कोकोपीट होता क्या है? नारियल के छिलके का बुरादा जो होता है उसी को कोकोपीट बोलते हैं। उसको कंप्रेस करके एक शेप में डाल दिया जाता है जिससे ट्रांसपोर्टेशन आसान हो जाए यहां से वहां ले जाने में और जब आप इसको पानी में डालोगे तो यह फूल जाएगा। उसके बाद पानी निचोड़ लो और जो निचोड़ लिए हो फिर से उसमें पानी डाल दो और फिर से उसको निचोड़ लो। कोकोपीट इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। या फिर तैयार कोकोपीट भी आप नर्सरी से खरीद सकते हो। लेकिन यह महंगा पड़ेगा। उसके बाद आधा कोकोपीट और आधा में कोई भी खाद जैसे कि वर्मी कंपोस्ट या फिर गोबर की खाद आपको ले लेना है और इसमें एक फंगीसाइड को मिक्स करना है। ट्राइकोडर्मा को कर सकते हो ऑर्गेनिक है या फिर नीम की खली को मिक्स कर सकते हो। उसके बाद बीज को लगाने के लिए या तो आप सीडलिंग ट्रे जिसको प्रो ट्रे भी बोलते हैं उसको ले लो। अगर यह नहीं है कोई बात नहीं। छोटे पॉट्स जो होते हैं आप उसका इस्तेमाल कर सकते हो या फिर जो पेपर कप्स होते हैं उसका इस्तेमाल कर सकते हो। और भी बहुत सारे। इसमें जो अभी हमने कोकोपीट वाला मिक्सचर बनाया उसको फिल करके और हर एक पॉट में दो-दो बीज आप लगा दो। उसके बाद इसी मिक्सचर के पतली लेयर से कवर करके हल्का-हल्का प्रेस करके पानी दे दो। और रखना कहां है? रखना ऐसी जगह पे है जहां पे इसको धूप मिले दो से 3 घंटे की सुबह की। तभी सीडलिंग हेल्दी जर्मिनेट होगा। और इसमें मॉइस्चर बना के रखना है। जैसे ही मिट्टी ऊपर से सूखने लगे, पानी का स्प्रे हल्का सा मार देना है। इसके अलावा और भी सब्जियां है। लेकिन इसका पौधा तैयार करना होता है ये सातों का। इसलिए पहले हमने इसको बताया। राधे राधे

46 Comments

  1. Thank you so much ❤❤❤❤ for this easy and very useful information…

    Apki video dekhkar manna hi padhega ki Sach mein " Gardening Aasaan hai"

    Hamesha aise hi video banate rahiyega q ki apke video ka intezar rahta hai❤❤❤

    ❤Good morning ❤ Gardening ke Hero❤

  2. Mene gobi lagayi thi 17 july ko aaj lagbhag 50 din ho gaye par usme sirf 2 hi patte aaye he growth kafi jyada slow he mere yaha ka weather kafi dino se regular barish ho rahi he suraj ki roshni nahi mil rahi me ise tubelight se ujala deta hu or mene jab lagti thi tab cocopet ko wash nahi kiya tha direct seedling kiya tha ab kya karu jisse vo growth pakad le

  3. सरजी मेरी gardening spray botle बडा दुख देती है। कोई अच्छी सी बताओ ना कौनसी खरीदे😢

  4. بہترین معلومات
    Very beautiful info ❤❤❤❤❤❤
    Thanks sir 🙏🙏

Pin