Add winter flowering plant in your garden#gardening #garden #shorts #minivlog #plantlover
#seeds
flower seeds, seed starting, gardening for beginners, seed trays, garden supplies, plant care, indoor garden, seeds, Meesho seeds, Grow seeds, winter blooms, annual seeds, vegetable gardening, perennial flowers, grow flowers, gardening tips, annual flowers, horticulture, seed starting trays, winter gardening, winter garden, winter plants, winter seeds, winter flowering plants, Grow winter flowering Seeds, seedling trays, beginner gardening, seedling care, garden ideas

यह देखिए फ्रेंड, मैं छह प्लांट एक जैसे निकाल के लेके आई हूं। छह प्लांट एक जैसे निकाल के लेके आई हूं। और फिर यह तैयार कर ली है हमने मिट्टी। रेतीली मिट्टी और कंपोस्ट मिला के अच्छे से हमने इसे तैयार कर लिया है। हार्ड मिट्टी नहीं है। गार्डन सोइयल है और इसमें काऊ डंग कंपोस्ट है। अब इसमें और क्या डालना है? यह देखिए। यह है नीमखली। थोड़ा सा इसमें डालना है नीमखली। तो मैं इसमें तीन-चार मुट्ठी डाल लेती हूं क्योंकि मुझे जो 12 गमले इसमें से भरने हैं। तो यह मैंने इसमें डाल ली है नीमखली। अब इसको हमें अच्छे से मिक्स कर लेना है। तो ये हमने तैयार कर ली है मिट्टी और इसको यह देखिए ड्रेनेज होल इसमें पहले ही बने हुए हैं और इसमें भर लेना है। तो अच्छे से हम इसको भर लेंगे। ये देखिए इस तरीके से पूरा हमें इसमें भर लेना है और आप देख रहे हैं जो इनकी रूट बॉल है वो ज्यादा बड़ी नहीं है। तो इनको इसमें अच्छे से पहले थोड़ा सा टैप कर लेंगे इस तरीके से और फिर सेट करेंगे। उसके बाद सेट करने के बाद में चारों तरफ मिट्टी से भर देना है अच्छे से। यह देखिए इस रूट बॉल को थोड़ा सा प्रेस कर देना है जिससे कि जड़े जो हैं वह स्टेबल हो जाए यानी कि अच्छे से इसमें बैठ जाएं। तो हमारा यह एक पौधा लगकर हो गया है तैयार। अब इसमें पानी मैं जब दूंगी जब सारी बोतलें एक बार तैयार कर लूंगी फिर आपको दिखाती हूं कि वाटरिंग करेंगे इसमें। तो यह देखिए यह सभी प्लांट मैंने लगा दिए हैं और इनमें अच्छे से वाटरिंग कर दी है। अब इन्हें दो दिन के लिए कम से कम सेमी शेड में रखूंगी। ज्यादा धूप में नहीं रखूंगी।

Comments are closed.

Pin