This video is about brinjal disease which is caused by an insect called fruit borer . This fly not only destroy the fruit but also attacks on the shoot of the plant . It is common in brinjal.
हेलो गार्डनर्स। देखिए यह मेरे बैंगन के कुछ पौधे मैंने लगाए हुए हैं। यह बड़े ही हेल्दी और अच्छी कंडीशन में दिख रहे हैं। पर आप नहीं जानते कि इसमें क्या समस्या आ रखी है। मैंने जब इसे पास से देखा तो ऐसे इसके ब्रांचेस मुड़े हुए दिख रहे थे। यह फ्रूट एंड शूट बोरर नाम के एक इंसेक्ट के वजह से होता है। इसमें फ्रूट और शूट दोनों ही इफेक्ट होते हैं। बारिश के दिनों में यह समस्या बहुत ज्यादा हो जाती है। जिसकी वजह से हमें बहुत सारे पेस्टिसाइड्स का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसका ऑर्गेनिक मेथड एक ही है। एक फ्रूट बोरर का ल्योर आता है जो ट्रैप में करके हम उसमें लगा सकते हैं। जब मैंने इसके शूट्स को काट के देखा तो मुझे ऐसे छोटे-छोटे से इंसेक्ट्स मिले जो कि इसके लार्वास हैं। मैंने फिलहाल कोई भी ऑर्गेनिक और केमिकल तरीका नहीं अपनाया है। मैं फिलहाल छोटे-छोटे साइज में ही अपने ब्रिंजेल्स तोड़ ले रहा हूं।

Comments are closed.