🌿🍅 Grow Juicy Tomatoes in Buckets at Home! 🍅🌿
No big garden? No problem! Learn how to grow fresh, organic tomatoes right at home using simple buckets. Perfect for balconies, terraces, or small spaces. This easy step-by-step method is ideal for beginners and gardening lovers alike.
✅ Easy method
✅ Space-saving idea
✅ Organic and fresh
✅ Perfect for urban gardening
Watch till the end and start your own tomato garden today! 🌱
#TomatoPlant #GrowTomatoes #BucketGardening #HomeGardening #ContainerGardening #OrganicTomatoes #TerraceGarden #GardeningTips #Shorts
@Urbanfarmingsolution
अगर आप भी कुछ इस तरह का टमाटर का पौधा अपने घर पर ही उगाना चाहते हैं तो इस टेक्निक को पूरा जरूर देखें। सबसे पहले कुछ प्लास्टिक की बाल्टी लेना है और उनमें छेद करके लोहे की तार बाल्टियों में लगा देना है। उसके बाद एक थर्माकोल को गोलाकार काट लेना है और उसमें छेद करके सूती रस्सी लगाकर बाल्टी में उसे सेट कर देंगे। फिर एक पाइप को भी थर्माकोल में सेट कर देना है और बाल्टियों में थोड़ा-थोड़ा पानी भर लेना है। उसके बाद मिट्टी में जैविक खाद मिक्स करके बाल्टी को उससे भर देंगे और बांस की स्टिक को बाल्टी में धसाकर कुछ इस तरह का मचान बनाकर तैयार कर लेना है। अब टमाटर के उच्च गुणवत्ता वाले पौधों को उगाकर बाल्टी में उन्हें लगा देंगे और पानी से उनकी सिंचाई कर देंगे। फिर 45 दिन बाद आप देखेंगे कि पौधों में टमाटर लगने शुरू हो चुके हैं और अब हम बकरी का गोबर लेकर पौधों की जड़ों में उसे डाल देंगे और पानी से पौधों की सिंई कर देंगे। उसके बाद 72 दिन बाद आप देखेंगे कि आपके पौधों में ढेर सारे टमाटर लगकर तैयार

Comments are closed.