DIY Hanging Matka Planter //पुराने मटको से बनाएं प्लांटर #diy #warlipaintings #craft #matka

#WarliArt #WarliPainting #MatkaPlanter #DIYPlanter #HandpaintedPlanter #TerracottaPlanter #EarthenPot #EarthenPotPlanter #IndianArt #FolkArt #TribalArt #WarliDesign #Handpainted #HandpaintedPot #HomeDecorIdeas #HomeGarden #IndoorPlants #OutdoorPlants #PlantLover #PlantDecor #GardenDecor #CreativePlanter #UpcycledPlanter #EcoFriendlyDecor #GardeningIdeas #GardeningForBeginners #IndianCraft #IndianHandicraft #ArtLover #DIYDecor #SustainableLiving #HandmadeDecor #PlanterAddict #PotPainting #PlanterDesign #GardenInspiration #PlantParent #GreenHome #UniquePlanter #ClayPot #ClayPotPlanter #MatkaArt #ArtOnPots #CutePlanter #CraftyIdeas #GardenStyle #DesiDecor #TraditionalArt #RusticDecor #IndianCulture #GardeningWithStyle #FolkArtIndia #CreativeGardening #ViralReels #InstagramReels #ReelsIndia #ReelGardening #ReelArt #DIYReels #TrendingReels #HandmadeWithLove

तो चलो आज इन पुराने मटकों को ट्रेडिशन वाले रंग देते हैं और इसमें प्लांट लगा के इनको लाइव भी दे देंगे। सबसे पहले तो मैंने इनको डूबा के छोड़ दिया था पानी में और उसके बाद इसमें होल करना बहुत ही आसान हो गया था। बस मैंने नुकीली कैंची से थोड़ा सा प्रेस किया और यह बहुत ही आसानी से होल हो गए थे। फिर मैंने यहां पे bgर का इनेमल पेंट ले लिया है क्योंकि इनमें साइन होता है। जल्दी खराब भी नहीं होते। इसलिए इनको अच्छे से पेंट कर दिया है। और जब यह अच्छे से ड्राई हो गए ना तब आप कोई भी अपने अकॉर्डिंग कलाकारी कर सकते हैं। तो मैंने यहां पे सोचा है ना कि व्ली पेंटिंग करेंगे। आप चाहे तो मिरर वर्क करके लिपन आर्ट भी बना सकते हैं। वो भी बहुत प्यारा लगेगा। फिर मैंने एक-एक करके चारों पे ही मतलब क्यूट क्यूट से वर्ल्ली पेंटिंग कर दी है। और यह मेरे लिए सबसे इजी पड़ता है क्योंकि डिटेलिंग में उतना हाथ मेरा अच्छा नहीं है। फिर बारी आती है इनको हैंग करने की। तो यह वाली ट्रिक मैंने बहुत सारी देखी हुई थी इंटरनेट पे। तो बस मैंने सोचा कि आज कर भी लेते हैं और यह सक्सेसफुली हुआ। बहुत ही अच्छे से यह हैंग हो जा रहा था। आप सभी चाहेंगे तो मैं इसका ट्यूटोरियल दे दूंगी बाद में। फिर मैंने ना इनको अच्छे से हैंग कर दिया और यह काफी क्यूट लग रहे थे कलरफुल से। फिर मैंने इन पे प्लांट पे लगा दिया। तो आप सभी बताना कि आपको यह आईडिया और यह प्लांटर कैसे लगे।

33 Comments

Pin