Unboxing Cheapest Planter Stands from Flipkart #gardening #planterstand #unboxing #flipkart
#unboxing #flipkart #shorts #planterstand #review #gardening
तो Flipkart ने मेरे साथ धोखे पे धोखा कर ही दिया। लेकिन मैं नहीं चाहती कि वही धोखा आपके साथ हो जाए और आप कोई अच्छी डील मिस कर दो। फिर इसको महंगे प्राइस में लो। तो सबसे पहले ना मैंने मंगा लिया है 300 में चार मेटल स्टैंड और जो मैंने पिछली बार 360 में मिलाया था चार और आपको विश्वास नहीं होगा। पहली बार मैंने इसको मंगाया था 2 साल पहले और तब मैंने मंगाया था इसको 683 में चार। तो मतलब जैसे मैं मंगाती हूं ना इसका प्राइस कम हो जाता है और आप सभी विश्वास नहीं करेंगे। इस बार भी मैंने मंगाया है ना तब इसकी प्राइस और भी कम हो गई है। अब यह 250 में हो गया। तो मुझे तो कुछ समझ ही नहीं आता। मेरे लेते प्राइस कम क्यों हो जाती है। मैं प्रोडक्ट तय कर दूंगी। आप सभी को चाहिए होगा तो आप ले सकते हैं। तो आप सभी देख सकते हैं इसकी क्वालिटी सेम पिछले जैसी ही है। और ना मैंने इसको सब में रबर नब लगा दिए और इस पे आप बड़े-बड़े गमले भी रख सकते हैं। और यह मेरा पहले वाला है क्योंकि आपको यह ना लगे कि मैं पिछला वाला भी दिखा रही हूं इसमें। तो बस आप सभी ले सकते हैं, चेक कर सकते हैं प्राइस अगर आपको अच्छी डील में मिल जाए और इसमें ना हम 12 इंच के गमले या फिर ड्रॉबैक रख सकते हैं। उनसे बड़े भी रख सकते हैं। और उसके बाद ना हमारे घर पे सीलन नहीं लगेगी। तो आप सभी बताना कि मुझे फिर से मंगा लेना चाहिए क्या जो 200 से 250 के रेंज में मिल
8 Comments
Nice
Sister Maine bhi mangwaye huye hai , product achha hai but isme jung bahut jaldi lag jaati hai , or aap jb bhi inhe replace kro to garden me gandagi fail jati hai 😢
Y. Kaha se order kerna hai kindly kaha se and kaise Lena hai mujhe batiye
Very nice ❤❤❤🎉🎉
😊😊😊😊
Nice yr
Mere sath bhi aesa hi hota …..pehle mene 270 ka mgya fir 200
Aaaj 200 ka offer h😊