#gardening के लिए सबसे जरुरी यें #products jarur होने चाहिए।#trends#new#tips#newvideo#mostwanted
friends this video is for gardeners or interesed in gardening.
Gardening makes us happy so we should keep aur garden too happy.
happy plants provide happy vibes
these are most wanted products for gardenung
watch my video and know about them.
#mansoon #nature #homegarden #terracegarden #terracegardening #indoorplants #indoorgardening #indoorplant #terrace #homegardening #newvideos #newvideo #latestvideo #love #trend #trendingvideo #neemoil #neemfertilizers #fertilizer #organic #organicfarming #organicgardening #organicbeauty #grow #howto #howtogrow #growplants #easygrow #easytips #dailytips #neemkhali #npk_fertilizer #npk #dap #khetibadi #kheti #kheti_badi #dekhbhai #careofmoneyplant #plantscare #newvideo #newviralsong #mostviewed #flower #vegetables #vegetablescarving #youtubefeed #youtubevideo #hindisong #hindivibes #tree #farming #farmer
दोस्तों यदि आप भी गार्डनिंग का थोड़ा बहुत शौक रखते हैं। आपको भी गार्डनिंग करने में मजा आता है, इंटरेस्ट आता है तो शुरुआत में आपके पास कुछ ऐसी चीजें, कुछ ऐसे फर्टिलाइज़र्स और ऑर्गेनिक चीजें होनी चाहिए ताकि आप अच्छे से गार्डनिंग की शुरुआत कर सकें। तो मैं लेकर आया हूं आपके लिए ऐसी चीजें जो आप शुरुआत में रख सकते हैं और गार्डनिंग के लिए जो बहुत ही कारगर साबित होगी। तो सबसे पहले हम बात करेंगे नेम ऑइल की। नीम ऑइल। दोस्तों, यह जो नीम ऑइल होता है, यह हमारे गार्डन के लिए वरदान साबित होता है। इस नीम ऑइल से हम हमारे गार्डन गार्डन के पौधों में लगने वाले जो इंसेक्ट्स वगैरह होते हैं, जो मच्छर होते हैं, उनसे यह सुरक्षा करता है और यह टोटल ऑर्गेनिक होता है। इसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल नहीं होता है। कई बार यह नीम ऑयल पानी में घुलनशील नहीं होता है। तो आप उसके लिए जो हैंड वाश आता है हमारा उसको भी मिला लीजिएगा एकद बूंद। तो उससे क्या हो जाता? होता है। यह पानी में घुल जाता है। इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है। आप 1 लीटर में लगभग 4 5 ml डाल लीजिए और थोड़ा सा हैंड वाश डाल लीजिए और उसको अच्छे से मिक्स करके और स्प्रे कर दीजिए। पत्तों पर स्प्रे कीजिए डायरेक्ट। समय जो है सुबह या शाम का होना चाहिए। दोपहर में या दिन में ना करें। और अब मैं आपको दूसरे प्रोडक्ट के बारे में बताता हूं जो आपके पास जरूर होना चाहिए। यह है ह्यूमिक एसिड। यह मैंने ऑनलाइन मंगाया हुआ था। अगर आपको आसपास की दुकान में मिल जाए तो आप वहां से भी ले सकते हैं। ह्यूमिक एसिड यह एसिड नाम से यह ना समझे कि यह केमिकल होता है। ये केमिकल नहीं होता है। यह पूर्ण रूप से क्या नाम से ऑर्गेनिक होता है। आप इसका उपयोग वही चार से पांच ग्राम ये आप देख सकते हैं। चार से 5 ग्राम 1 लीटर में कर सकते हैं और पौधों में डाल सकते हैं। डायरेक्ट डालना है गमले में। यह देखिए। और यह जो ह्यूमिक एसिड होता है, इसका काम जो होता है, वह होता है जड़ों को मजबूत बनाना। यदि आपकी जड़े बिल्कुल कमजोर हो चुकी है और आपकी जड़ों में जान नहीं है, पौधे वृद्धि नहीं कर रहे हैं, ग्रोथ नहीं कर रहे हैं अच्छे से तो उसके लिए ह्यूमिक एसिड बेस्ट है। तो जरूर लेकर आइएगा। आप भी इसको बाजार से ले सकते हैं। कहीं से भी। कई बार यह लिक्विड में भी आता है। आप लिक्विड वाला भी ले सकते हैं। वही चार से 5 ml मिला दीजिए लिक्विड है तो। और अगर आपके पास यह सॉलिड वाला है तो आप इसको चार से पांच ग्राम मिला दीजिए। बात एक ही है। अब मैं आपसे अगले प्रोडक्ट के बारे में बात करता हूं। ये है एनपीके। ये कई बार अलग-अलग कलर में कंपनी जैसे बनाना चाहती है वैसे उस कलर में निकल सकता है। मेरे पास ये ब्लू कलर का है। आप अपने ओवरऑल पौधे की ग्रोथ के लिए आप एनपीके ले सकते हैं और यह बहुत अच्छा काम करता है हमारे पौधों में। हम गोभी अचार यदि आप घर पर भी इनको बनाना चाहते हैं तो आप इनकी जगह पर केले के छिलके प्याज के छिलके और लहसुन आदि के छिलके निकलते हैं उनको भी पीसकर पाउडर बनाकर आप डायरेक्ट डाल सकते हैं। सेम वही काम करेगा। दोस्तों अगर आप थोड़ा सा और आगे बात करें तो मेरे पास फंगस आदि से बचाने के लिए मैंने यह नीमखली रखी हुई है। नीमखली जो होती है जो नीम की नींबोली होती है उससे तेल निकालने के बाद जो उसका भूसा बचता है वो नीमखली कहलाती है। तो इसको क्या करना है हमें? ज्यादा नहीं एक पौधे में लगाते समय एक पौधे में एक मुट्ठी नीमखली डाल दीजिए। तो हमारे जड़ों को ये फंगस और जो कीड़ आदि इसमें लगते हैं कीड़े लग जाते हैं कभी-कभी चींटियां लग जाती है तो उनसे ये बचाती है। तो हम इसमें इस प्रकार से बाद में भी डाल सकते हैं। नीमखली के स्थान पर हल्दी का उपयोग भी कर सकते हैं। हल्दी भी बहुत ही शानदार एंटीबायोटिक का काम करती है। आप उसका भी यूज़ कर सकते हैं। यदि दोस्तों आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो वीडियो को लाइक कीजिएगा और चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दीजिएगा। थैंक यू।

Comments are closed.