दोस्तों यह जो पौधा आप मेरे हाथ में देख रहे हैं यह हमारा मनी प्लांट तो यह जो मनी प्लांट का पौधा है इसको मैंने कटिंग से ग्रो किया था और उसकी वीडियो भी शेयर की थी आपके साथ वो वीडियो तो आपने देख ही ली होगी तो अब इसकी ग्रोथ इनफ हो चुकी है और अब हम इसको एक मॉस स्टिक में सेट करने वाले हैं तो ये जो मस स्टिक है ये मैं अपने लोकल नर्सरी से लेके आ गया हूं आपके भी लोकल नर्सरी पे ये इजली मिल जाएगा तो अब इसको हम जो पॉट है उसके सेंटर में प्लेस करेंगे अच्छे से दबा देंगे और दबा के टाइटली इसको सेट कर देंगे अब जितने भी हमारे मनी प्लांट के स्टम्स है उनको हम इस पे सेट करते जाएंगे सारे मनी प्लांट के स्टेम को राउंड राउंड करके इस पे सेट कर देना है और इसको किसी भी रस्सी की मदद से बांध देना है कुछ ही दिनों में इसके रूट्स इस पे सेट हो जाएंगे उसके बाद कोई भी रस्सी नहीं लगेगी और ये देखिए कितना बेहतरीन सा स्टैंडिंग पॉट हमारा रेडी है तो दोस्तों आप भी ऐसे अपने घर प मनी प्लांट इजली ग्रो कर सकते हैं

25 Comments

Pin