Fabeline CEO Adnan Sardar Unveils Breathtaking Japanese Garden Design in Murree

Discover the serene beauty of Murree Hamlets with Fabeline CEO Adnan Sardar as he unveils the breathtaking Japanese Garden design. Learn about the unique landscaping techniques, cultural inspirations, and what makes this garden a perfect blend of nature and artistry. Perfect for investors, nature lovers, and architecture enthusiasts.

#MurreeHamlets
#JapaneseGarden
#Fabeline
#AdnanSardar
#LandscapeDesign
#GardenDesign
#ArchitectureLovers
#NatureDesign
#LuxuryProjects
#MurreeTourism
#LandscapingIdeas
#OutdoorSpaces
#Serenity
#EcoFriendlyDesign
#LuxuryLifestyle
#GardenInspiration
#NatureLovers
#ArchitecturalBeauty
#ScenicViews

अस्सलाम वालेकुम जी गफारी मार्केटिंग के साथ मैं हूं शाहजिब इकराम और मरी हैमलेट्स के ऊपर हम डिस्कशन करेंगे डिटेल डिस्कशन करेंगे शानदार प्रोजेक्ट है ये तो आपको पता ही है इस प्रोजेक्ट में नईनई चीजें आती रहती है नईनई जिद्दत की तरफ हम बढ़ते रहते हैं अबकी बार आपके लिए क्या न्यू अपडेट्स हैं उस हवाले से हम डिस्कशन करेंगे अदान सरदार साहब हमारे साथ मौजूद है फेबुलाइन कंपनी के सीईओ हैं और लैंडस्केप और हॉर्टिकल्चर के ऊपर एक्सपर्टीज रखते हैं हॉर्टिकल्चर और लैंडस्केप डेवलपमेंट के ऊपर यह काम करने जा रहे हैं। लैंडस्केप डेवलपमेंट क्या होती है और मरी हैमलेट्स इससे किस तरीके से मुस्तफीद होगा इसके ऊपर हम बात करेंगे। लेकिन सबसे पहले अदनान साहब आपका मशकूर हूं कि आपने अपने कीमती वक्त में से कुछ वक्त हमारे लिए मुख्तस किया। थोड़ा सा और हमारी ऑडियंस को बताएं कि ये फेबलाइन जो कंपनी है हॉर्टिकल्चर कंपनी क्या काम करती है? अस्सलाम वालेकुम। मेरा नाम अदनान सरदार है। आई एम द सीईओ फेबलाइन हॉर्टिकल्चर प्राइवेट लिमिटेड। हम 13 साल से लैंडस्केप की फील्ड में फील्ड से वाबस्ता हैं। वी हैव डन ओवर 45 हाउसिंग सोसाइटीज एंड वी हैव डन ओवर अ थाउजेंड रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स इंक्लूडिंग फार्म हाउसेस एस वेल। हम लोग अ जब मैं इस फील्ड में आया अ मैंने देखा कि इस फील्ड में दो तरह के लोग हैं। एक तरफ आर्किटेक्ट्स थे जिनकी आर्किटेक्चरल साइड बहुत स्ट्रांग थी लेकिन उनकी हॉर्टिकल्चर साइड जीरो थी। दूसरी दूसरी साइड पे नर्सरी वाले थे जिनकी हॉर्टिकल्चर साइड स्ट्रांग थी लेकिन उनकी आर्किटेक्चरल साइड जीरो थी। इस चीज को मद्देनजर रखते हुए मैंने एक ऐसी कंपनी बनाई जिसमें मैंने दोनों को कंबाइन किया हॉर्टिक हॉर्टिकल्चरिस्ट को आर्किटेक्ट्स को और सिविल टीम को मैं एक रूफ के नीचे मैंने यजा की है। दिस इज द रीज़न दैट वी आर टुडे वन ऑफ द लीडिंग लैंडस्केप कंपनीज़ इन पाकिस्तान। और अल्हम्दुलिल्लाह हमारा लैंड हमारा हाउसिंग सोसाइटीज के हवाले से पोर्टफोलियो पाकिस्तान में शायद सबसे बड़ा हो। जबरदस्त यानी बहुत बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स पे आपने काम किया होगा। आपने जबरदस्त काम किया। डिलीवरी दी। मनी हैमलेट्स एक नाम है मरी के अंदर। यहां पर लोग यहां पर इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं। बहुत सारे लोगों ने यहां पर इन्वेस्टमेंट की है। बिलखसूस आपके हवाले से जो डिस्कशन चाहता हूं। आपका जो आईडिया जैपनीज़ पार्क का जो स्विज़ मिनी स्विट्ज़रलैंड ब्लॉक हमारा एक ब्लॉक है जो कि नाम से मालूम होता है कि खूबसूरती और जिद्दत के हवाले से एक शानदार ब्लॉक होगा। वहां पे जैपनीज़ पार्क बनाया जा रहा है। उस हवाले से थोड़ा सा एक्सप्लेन करें। वो जैपनीज़ पार्क जो कि आपका आईडिया है वो क्या आईडिया है? अ मुझे जब अप्रोच किया गया इस प्रोजेक्ट के हवाले से अ मेरी इस प्रोजेक्ट के साथ एक पर्सनल एफिलिएशन सी हो गई है। एज आई टोल्ड यू आई हैव डन ओवर 45000 सोसाइटीज बट बट दोज़ वर अर्बन प्रोजेक्ट्स जिनके अंदर शायद नेचर को इतना ज्यादा केटर नहीं किया जाता। उसमें डिलीवरी की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जाता है। शोशा वाले फैक्टर्स को ज्यादा मद्देनजर रखा जाता है। लेकिन दिस इज अ टोटली डिफरेंट प्रोजेक्ट। एंड दिस प्रोब्ली क्लस्ट टू माय हार्ट वेल। उसकी वजह यह है यहां की एक अपनी एनवायरमेंट है। यहां की एक अपनी अपना इकोसिस्टम है। एक अपना क्लाइमेट है। अपनी नेचर है। इसकी अपनी एस्थेटिक्स है। अपनी ब्यूटी है। हम मैं जब मुझे मरी हैमलर्स की मैनेजमेंट ने बुलाया और ये जगह विजिट करवाई। हम तो यहां पे प्लान तो ग्लो गार्डन का था। सिंस वी हैड डन ग्लो गार्डन्स ऑलरेडी एज वेल फॉर अदर हाउसिंग सोसाइटीज। लेकिन इसको विजिट करने के बाद मैंने उनके सामने कुछ अपनी सिफारिशात रखी एंड आई एम ग्लैड कि उन्होंने मेरी सिफारिशात को तस्लीम भी किया और उन्होंने दे कंसीडेड दी आईडिया ऑफ डूइंग अ ग्लो गार्डन देयर। यहां पे बड़े-बड़े रक्स जो कि ओवर मिलियंस ऑफ इयर्स पानी ने उनको शेप किया है। तो वो परफेक्ट स्पॉट या एक कैनवस का काम देते हैं फॉर अ जैपनीज़ ज़न गार्डन। अ जापानीज़ ज़न गार्डन्स आर नोन फॉर नोन फॉर पीस एंड ट्रकलिटी। एंड दिस इज़ व्हाट द प्रोजेक्ट अपील्स टू मी एज वेल। ठीक है। अच्छा यहां पे आपने जिक्र किया ग्लो पार्क का कि हम यहां पर जो मरी हैमलेट्स है वो ग्लो पार्क बनाना चाह रहा था। लेकिन आपने ग्लोब पार्क के आईडिया को जापानीज गार्डन में शिफ्ट कर दिया। तो इसकी क्या वजह है और इन दोनों आइडियाज में क्या फर्क है? मैंने जिस तरह आपको पहले बताया है कि मैं इस मैं इस प्रोजेक्ट का जो अपना एक कैरेक्टर है इसका स्ट्रांगेस्ट सेलिंग पॉइंट क्या है? और यह किस तरह से दूसरे प्रोजेक्ट्स को इससे मुमताज करता है वो है इसकी नेचर जो वहां पे नेचुरल ब्यूटी है दैट इज अनपरेलल टू एनी अदर हाउसिंग सोसाइटीज एनी अदर हाउसिंग सोसाइटी से इन इस्लामाबाद इन लाहौर व्हाटएवर मैं इसके कैरेक्टर को मैं इसके तशखुस को मेंटेन करना चाहता हूं। मैं उसके ऊपर काम करना चाहता हूं। मैं उसको बुलडोज नहीं करना चाहता। दिस इज द रीज़न कि मैंने ग्लो पार्क के आइडिया अ ड्रॉप करने के लिए इनसे रिक्वेस्ट की बिकॉज़ दैट इज वेरी आर्टिफिशियल काइंड ऑफ़ गार्डन जिसमें आप फाइबर के या दूसरे मटेरियल्स के कुछ स्ट्रक्चर्स वगैरह लगाते हैं और उन्हें लिट करते हैं। दैट डज़ नॉट गो विद माय अंडरस्टैंडिंग ऑफ़ द प्रोजेक्ट। दैट डज़ नॉट गो विद माई प्लान फॉर दिस हाउसिंग सोसाइटी। तो, आई वांटेड टू कम अप विद समथिंग दैट इज क्लोज टू नेचर। दैट रिलेट्स विद इट, दैट रेजोनेट्स विद इट। और दैट वाज़ अ परफेक्ट रेसिपी फॉर अ जैपनीज़ ज़न गार्डन। हम अच्छा ये जैपनीज़ ज़न गार्डन हम सुन रहे हैं। इस्लामाबाद में भी मौजूद है। ये क्या किस कांसेप्ट पे है? मेन इसका कांसेप्ट डिटेल में थोड़ा बताएं। जैपनीज़ ज़न गार्डन इज़ बेसिकली ओरिजिनेट्स द आइटिया ओरिजिनेट्स फ्रॉम जापान। इसके अंदर रक्स बोल्डर्स ग्रेवल पानी वाटर गिव्स यू अ वेरी सूदिंग फील इसके साथ इसको बनाया जाता है और इसके साथ इसके एक बड़ा स्पेसिफिक सा प्लांटिंग पैेट है हम जिसमें इस मेपल्स आपने देखे होंगे जो पत्तों का कलर चेंज करते हैं। उनमें कुछ ऐसी स्पीशीज हैं जो सारा साल विंटर के अलावा पूरा साल वो डिफरेंट कलर्स देती हैं। एंड दैट वाइब्स वि द वि द टेक्सचर ऑफ द रक्स एस वेल। तो हम उसको इस्तेमाल करते हुए एक ज़न गार्डन्स जो है वो यहां पे क्रिएट करेंगे ताकि यहां पे लोग आए और एक डिफरेंट किस्म का एक्सपीरियंस जो है वो फील कर सके। बिल्कुल जबरदस्त क्योंकि ये नेचर के बीचोंबीच जगह है। तो नेचर को ज्यादा डिस्टर्ब किए बगैर उसको मजीद ब्यूटीफाई किया जाए तो इसमें ज्यादा बेहतरी होगी जो कि जैपनीज गार्डन ये कांसेप्ट इसको इस पर बखूबी उतरता है। अच्छा कम्युनिटी सेंटर पर भी फोकस है। उसके हवाले से भी थोड़ा सा हमारे ऑडियंस को गाइड करें। जी यहां पे एक कम्युनिटी सेंटर दिया जा रहा है। सिंस द प्लॉट साइज हियर इज कंपेरेटिवली स्मॉलर एज कंपेयर टू दोज़ इन द सिटीज तो यहां पे अगर किसी का शादी है, ब्याह है, कोई फंक्शन है, कोई फैमिली गैदरिंग है तो उनके लिए एक बड़ी स्पेस वेदर भी आप जानते हैं कि यहां का मोस्टली क्लाउडडी रहता है। किसी भी वक्त बारिश वगैरह हो सकती है। तो आउटडोर समटाइ्स आप प्लान नहीं कर सकते। तो उसके लिए हम एक कम्युनिटी सेंटर दे रहे हैं। जहां पे लोग अपनी मीटिंग्स वगैरह कंडक्ट कर सकते हैं। अपनी पार्टीज वगैरह कंडक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बेसिक फैसिलिटीज जो भी इससे रिलेटेड है वो होंगी। इसके साथ ही साथ एक हम एमफीथिएटर इसके एडजेंट दे रहे हैं। जहां पे लोग आउटर एनवायरमेंट के अंदर रात को शाम को कोई ली टाइम एन्जॉय करना चाहे तो सही हो गया यानी जो थिएटर है उसका मकसद ये है कि आप लीग टाइम में वहां पर आए आप ए्बियंस को ए्जॉय करें आप माहौल को एन्जॉय करें आप इलाके की मरी की वाइब को एन्जॉय करें ये मकसद है अच्छा यहां पर एडवेंचर पार्क के ऊपर भी काफी ज्यादा फोकस नजर आता है खान साहब इस हवाले से थोड़ा बताएं कि एडवेंचर पार्क में क्या-क्या चीजें कौन-कौन से फीचर्स हैं जो कि इसको इस पार्क को वाकई मुनफद बनाएंगे। अच्छा यहां पे नेचुरल ट्रे्स पूरे प्रोजेक्ट के अंदर कनेक्टेड है। हम दोज़ विल बी पार्ट ऑफ एडवेंचर पार्क एस वेल। लेकिन इसके साथ-साथ हम इसके अंदर जिप लाइनिंग दे रहे हैं। रॉक क्लाइंबिंग दे रहे हैं। इसके अंदर हम बंजी जंपिंग लेकर आ रहे हैं। इसके अलावा सस्पेंशन ब्रिज होंगे। एडवेंचर ब्रिज रोप के ब्रिज होंगे। दे और उनके दरमियान किस तरह से कनेक्टिविटी होगी इस तरह की सारी चीजें ताकि एक चिल्ड्रन प्ले एरिया जो कि सात से आठ साल 10 साल तक के बच्चे एन्जॉय कर सके। उससे ऊपर टीनएजर्स जो आपके हैं वो लोग उनके भी एंटरटेनमेंट को केटर करते हुए हम ये वाली फैसिलिटीज लेकर आ रहे हैं। सही। ऐसे ट्री हाउस का कांसेप्ट बड़ा ही मनद नजर आता है। तो ये क्या कैसा कांसेप्ट होगा मरी के अंदर? ट्री हाउस वी हैव आइडेंटिफाइड फ्यू स्पेससेस देयर जहां पे बहुत पुराने-पुराने पाइन ट्रीज के क्लस्टर्स हैं। हम तो हमने सोचा कि इनको इस्तेमाल में लाते हुए हम इनके दरमियान में ब्रिज भी बना सकते हैं। हम इनके अंदर इनके टॉप के ऊपर बच्चों के लिए, बड़ों के लिए ट्री हाउसेस बना सकते हैं। दे कैन टेक शेल्टर। इट कैन आल्सो बी पार्ट ऑफ एडवेंचर एस वेल। और फिर अगर बारिश वगैरह हो जाती है यहां पे मौसम ऐसा है कि आपको पता नहीं चलता कब धूप निकली हुई है और कब बारिश हो जाए तो ऑलवेज शेल्टर देयर और बच्चों के लिए तो आपको पता है एक ट्री हाउस वैसे भी बड़ा फैसनेटिंग सा होता है बच्चों के लिए भी और बड़ों के लिए भी फैसनेटिंग होता है क्योंकि बचपन से एक ख्वाब होता है जी ट्री हाउस में रहने का और वहां पे उस वाइब को ए्जॉय करने का बारबीक्यू स्पॉट्स भी यकीनन वहां पे होंगे ट्रेज के हवाले से भी थोड़ा सा हमें बता देंगे इसका क्या कांसेप्ट है इसकी क्या कनेक्टिविटी होगी कहांहां से गुजरेंगे और क्या लोगों के घरों के पास से गुजरेगी या थोड़ा दूर होगा? ट्रे्स के हवाले से मैं आपको ये बताता चलूं दैट वी आर डूइंग एवरीथिंग इन दिस प्रोजेक्ट व्हिच इज बेनिफिशियल फॉर द वेल बीइंग ऑफ द पीपल। तो हम चाहते हैं कि लोग घरों से बाहर निकलें। इस नेचर को फॉरेस्ट बेदिंग करें। फॉरेस्ट बेदिंग आपको पता है एक जैपनीज़ कांसेप्ट है। द जैपनीज़ दे यू दे यूज्ड टू गो टू फॉरेस्ट एंड स्पेंड सम टाइम देयर। हम ऑक्सीजन कंसंट्रेशन जितनी ज्यादा हाई होगी उतनी ज्यादा आपकी बॉडी बेहतर परफॉर्म करेगी। जैपनीज कोशिश किया करते हैं कि वो साल के अंदर या महीने के अंदर या हफ्ते के अंदर हर एक की प्रेफरेंस के मुताबिक वो फॉरेस्ट के अंदर कुछ टाइम लाजमी स्पेंड करें। उससे जब हाई ऑक्सीजन कंसंट्रेशन आपके अंदर जाती है आपके डेड सेल्स जो है वो खत्म होती है और न्यू जो है उनकी जगह ले लेते हैं। तो हम चाहते हैं लोग इसके अंदर जॉगिंग करें ट्रैकिंग करें। फॉरेस्ट के अंदर से ये ट्रैक गुजरता है और ये ऑल अराउंड द प्रोजेक्ट ये ट्रैक चलता है। प्लस इसको हमने प्लान किया है वाटर वेज़ के साथ-साथ ताकि एक वो जो साउंड इवनिंग के अंदर या मॉर्निंग में द साउंड ऑफ वाटर जिसका मैंने उसमें भी जैपनीज गार्डन में भी जिक्र किया और यहां पे एमल इस तरह की हमारी स्ट्रीम्स गुजर रही है। वाटर वेज़ गुजर रहे हैं। जिनको हम अपने लैंडस्केप के साथ मर्ज कर रहे हैं ताकि आप नेचर को एंजॉय करते हुए पानी की आवाज से भी मुस्तफीद हो सके। जबरदस्त ये तो बहुत ही जबरदस्त काम हो गया। अगर इसका वाकई काम अगर डिलीवर हो जाता है तो यह प्रोजेक्ट इस प्रोजेक्ट को सब प्रोजेक्ट से पहले ही मुफद है लेकिन इसके जो ए्बियंस होगी जो यहां पे रिहाइश होगी उनके लिए बहुत एक जबरदस्त बात होने वाली है। अच्छा यहां पे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के हवाले से भी हम डिस्कशन करना चाहेंगे और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मरी के अंदर होना बहुत मुश्किल बात है। क्या कांसेप्ट है जी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का? आपने अभी जिक्र किया कि मरी के अंदर स्पॉट्स कॉम्प्लेक्स का होना मुश्किल बात है। मरी के अंदर मेरा ख्याल है इतनी लैंड भी होना मुश्किल बात है। और यही हमारा सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है कि हमारे पास यहां पे लैंड मौजूद है। और उसी लैंड को इस्तेमाल में लाते हुए हमने कुछ एरियाज आइडेंटिफाई कर लिए हैं। जिनमें हमारे पास स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का एरिया भी आ रहा है। एक मल्टीपर्पस स्पोर्ट्स कोर्ट होगा जिसके अंदर बहुत सारी स्पोर्ट्स एक ही जगह पे आप प्ले कर सकते हैं। सही सही सही जबरदस्त। तो इसके अंदर कौन-कौन सी ऐसी चीजें हैं? कुछ कोई कोर्ट्स हैं। कोई टेनिस कोर्ट है, कोई इसके अंदर आप फुटबॉल खेल सकेंगे, फुटबॉल खेल सकेंगे, बैडमिंटन खेल सकेंगे, बास्केटबॉल खेल सकेंगे, क्रिकेट खेल सकेंगे। ठीक हो गया। यानी तमामतर फैसिलिटीज का एक ऐसी जगह होगी जहां पर आप ये तमामतर चीजें एंजॉय कर सकेंगे। जबरदस्त रोड्स किसी भी प्रोजेक्ट का सबसे इंपॉर्टेंट हिस्सा होता है और कनेक्टिविटी किसी भी प्रोजेक्ट को चार चांद लगा सकती है। मनी हैमलेट्स में रोड्स बहुत जबरदस्त मौजूद है। लेकिन उन रोड्स के ऊपर किस तरीके से काम किया जाएगा वो आपने करना है। वो बताएं कि क्या कांसेप्ट है आपका? रोड्स के सराउंडिंग में हम एक इस तरह ग्रीन बर्म्स बिल्ड कर रहे हैं जिसमें आपको कलरफुल प्लांट्स मैंने आपको बताया दैट दिस प्रोजेक्ट इज ऑलरेडी वेरी ग्रीन। यहां पे बड़े बहुत टॉल पाइन ट्रीज हैं। अब उसके नीचे वाली जो लेयर है वी वांट टू गिव एग्जोटिक फ्लावरिंग ट्रीज एंड शब्स। हम ताकि आपको यहां पे वाकई हकीकई मायनों में स्विट्जरलैंड मिनी स्विट्जरलैंड नजर आए। तो इसमें हमने जो विक्टोरियन लैंपोस्ट यूज किए हैं उनको भी हम क्लाइंबर्स के साथ डेकोरेट कर रहे हैं। जो वॉकवेस हैं जो रोड्स हैं उनकी साइड्स भी हम कलरफुल ट्रीज के साथ कलरफुल शब्स के साथ डेकोरेट कर रहे हैं। हम जबरदस्त। यानी ओवरऑल इस प्रोजेक्ट को चार चांद लगाने जा रहे हैं। यही बात जी बिल्कुल हां जबरदस्त होपफुली ये तमामतर जितने भी आपके विज़ंस है आप इम्लीमेंट करने में कामयाब हो और मरी के अंदर मरी हैमलेट्स में जो लोग रिहाइश पज़र है उनको इससे फायदा होगा और जो लोग इन्वेस्टमेंट करने का सोच रहे हैं उनको इससे बहुत ज्यादा फायदा होने वाला है। सरदार साहब मैं आपका इंतहाई मशकूर हूं एक मर्तबा फिर के आपने कुछ अपने कीमती वक्त में से कुछ वक्त हमें दिया और हम आपके मशकूर हैं। इसके साथ ही इजाज़त चाहूंगा और अगर किसी किस्म की भी आप इनेशन रिगार्डिंग मरी हैमलेट्स जानना चाहते हैं तो स्क्रीन्स पर आपको नंबर नज़र आ रहे हैं। उन नंबर से आप राब्ता कर सकते हैं। हमारी जो टीम है वो आपको एंटरटेन कर देगी। इसके साथ ही अपने मेजबान शाहजेब इक्राम को दीजिएगा इजाजत। अल्लाह नेबान

3 Comments

Pin