Utkarsh Drainage Cell Mat has a strong, uniform three-dimensional structural design. By placing drain mats at the bottom of pots, grow bags, or raised beds, excess water can be easily discharged out due to its uniform structure & void spaces which results in preventing water from accumulating and stagnating, which helps to promote plant growth & helps to sustain a steady temperature on the wall surface. This drainage cell also controls water logging and decreases water pollutants.
follow @meditativegardening
सुहाना मौसम, बादल और लगातार पड़ती बारिश अच्छी तो बहुत लगती है, लेकिन उसके साथ जो वाटर लॉगिंग की समस्या आती है ना प्लांट पॉट्स में वो मुझे बहुत ही ज्यादा बेचैन करती है। बार-बार प्लांट्स को शिफ्ट करो, इन्हें खाली करो बहुत ही अनोइंग लगता है। अब मुझे इसका परमानेंट सॉल्यूशन मिल गया गार्डन ड्रेनेज सेल मैट्स के रूप में। यह मैंने उत्कर्ष से मंगाया है। यह सेट ऑफ फाइव है। यह टेरेस और किचन गार्डन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यह हाई ड्यूटी मैट्स हैं। हाईली ड्यूरेबल है। बस इन्हें प्लेस करिए और अपने सभी प्लांट पॉट्स इनके ऊपर शिफ्ट कर दीजिए। इन्हें प्लेस करके जब से मैंने अपने पॉट्स को इन पर रख दिया है तब से नो मोर वाटर लॉगिंग एंड नो मोर मेस। अब झमाझम पड़ती घंटों की बारिश भी मुझे बहुत अच्छी लगती है। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो इस प्रोडक्ट को आज ही आर्डर करें। लिंक इज इन बायो। टिल देन हैप्पी गार्डनिंग।
Comments are closed.