बस एक काम और गेंदा ही गेंदा होगा। लेकिन इस एक काम के अंदर में भी कुछ बातें हैं जो ध्यान रखना होगा। तो इधर आइए जुलाई और अगस्त का महीना स्पेशली अगस्त का महीना एक ऐसा टाइम है जब हम लोग गेंदे के पौधे को लगाते हैं क्योंकि उसके बाद आने वाले टाइम में बहुत सारे फेस्टिवल है मतलब कि त्यौहार है और ऐसे में फूलों की बहार चाहिए तो गेंदा लगाओ ना और इसका फायदा उठाओ ना। अब गेंदा तो लगा लिया लेकिन ढेरों फूल कैसे लें? तो बस एक काम करो पौधे लगाने के 3 हफ्ते के बाद या फिर जब पौधे में कम से कम 12 पत्ते आ जाए उस समय प्रूनर लेना है या फिर सीजर जो भी आपके पास है और उससे पौधे का ऊपर का जो टिप है एक से 2 इंच के आसपास आप कट करके हटा दो या फिर आप हाथों से भी इसको तोड़ के हटा सकते हो इसको पिंचिंग बोलते हैं। यहां तक कि अगर पौधे में फ्लावरिंग भी हो रहा है मतलब कलियां भी बन रहा है तो भी दिल पे पत्थर रखके आप यह काम कर दे। जैसे कैसे अरेंज मैरिज में लड़की नहीं पसंद है फिर भी शादी करना पड़ता है। बस वही बात है। अब क्या इस टाइम कोई खाद दे सकते हैं? बिल्कुल। यहां पे आप दे सकते हो पी आर ओ एम प्रोम फर्टिलाइजर। प्रोम फर्टिलाइजर बिल्कुल डीएपी की तरह देखने में लगता है। आप चाहो तो डीएपी भी दे सकते हो। 8 से 10 दाने पौधा बड़ा है तो 15 दाने। लेकिन डीएपी केमिकल है इसलिए हम ज्यादा बोलते नहीं है। अगर कुछ भी नहीं है तो जो भी खाद है आपके पास कंपोस्ट जैसा वर्मी कंपोस्ट वही दे दो। कैसे देना है? तो पौधे से थोड़ी दूरी पे गमले के साइड में छोटा सा गड्ढा बना लें। उसमें डाल दें। फिर मिट्टी से ढक के फिर पानी दे सकते हैं। इसके अलावा एक और काम है जो कि आप जरूर कर लें। गेंदे के पौधे में आप देखोगे कि इस तरह का रूट्स दिखने लगता है। तो इसको मिट्टी से ढकना है। या तो आप साइड वाली मिट्टी को लेके उस पे चढ़ा दें या फिर एडिशनल मिट्टी मतलब ऊपर से और मिट्टी लेके गमले में भर दें। इससे पौधे की रूट सिस्टम काफी स्ट्रांग होगा और जितना अच्छा रूट सिस्टम उतना अच्छा पौधे की ग्रोथ उतना अच्छा फ्लावरिंग होगा। तो इसको जरूर फॉलो करके देखना। बहुत अच्छा रिजल्ट मिलेगा। राधे-राधे

35 Comments

  1. भैया मेरे मिर्ची के पौधे पर सिर्फ 4-5 ही मिर्च आई है… बाकी फूल आते है और दूसरे दिन फूल सूखकर गिर जाते है😢…
    ऐसा क्यों होता है?? क्या गलत हुआ??
    और मिर्ची ठीक से आने के लिए क्या करूं??
    Plz reply दीजिएगा 🙏🏻🙏🏻

  2. मेरे आंगन में अभी गेंदा का काम से कम 100 पौधा होगा वह भी बड़ा बड़ा कम से कम 2 3 फ्ट लंबा और घना

  3. गुड़हल के प्लांट में कली अपने आप गिर रही है प्लीज बताईए क्या करूं 😢😢😢😢😢😢

  4. Yaarrrr……
    Bhaiya
    Mere gende ke phool ke paudhe mein
    Phool nhi aa rhe
    Lakin Paudha kaffi bada ho gaya hai

    Pinching ki thi jisse podha or grow ho gaya hai
    Pr phool nhi aa rhe
    Bataiyeeee

  5. Ek help krdo
    Jab bhi mein apni jamin pe carry mein koi bhi Paudha lgata hun usse insect kha jata h , tell me what to do?

Pin