अगर आपके घर में मनी प्लांट है तो दो आसान उपाय मैं आपको बताऊंगी जिसको करने से आपके घर में हमेशा खुशहाली होगी और धन की वृद्धि लगातार होती रहेगी। तो उसके लिए जो सबसे पहला उपाय है वो यह है कि मनी प्लांट की पत्तियां कभी नीचे की तरफ नहीं जानी चाहिए। आप उन्हें इस तरीके से लगाएं कि उनकी जो ग्रोथ हो वह हमेशा ऊपर की तरफ हो। तो ऐसे आपको स्टेम्स को पकड़ के किसी पिन से या किसी धागे से बांध देना है और ऊपर की तरफ उनकी ग्रोथ को जाने देना है। इससे क्या होता है कि घर में जो भी धन की वृद्धि होती है, खुशहाली की वृद्धि होती है तो वह हमेशा ऊंचाइयों की तरफ जाती है ना कि नीचे गिरती है।
Comments are closed.