बीज उगाते हो लेकिन सही से उगा नहीं पाते हो तो बीज को लगाने से पहले उसमें कोई फंगीसाइड क्यों नहीं मिलाते हो? जैसे कि ट्राइकोडमा या फिर नीम की खली। अब तुलसी का भी पौधा होगा और उसमें बीज भी बन रहा होगा तो उसको कट करके क्यों नहीं हटाते हो? जिससे पौधे की ग्रोथ हो। एलोवेरा का भी पौधा होगा ही। और उसके पत्ते पे ब्लैक स्पॉट हो रहा होगा। ब्लैक स्पॉट मतलब फंगस का प्रॉब्लम तो पानी में फंगीसाइड को मिलाकर मिट्टी में क्यों नहीं देते हो? देकर देखो। राधे-राधे।

29 Comments

  1. Aapki video aate hi meri beti uth gyi jise neend aa rhi thi aawaz sunte hi boli bs inki video dekhne do😅bhut achi jankari share ki h aapne👌👍

  2. मोगरे में बहुत कीड़े लगते ही रहते हैं। नीम oil डालते हैं और बहुत ध्यान रखते हैं फिर भी कोई न कोई कीड़ा लगता रहता है। पत्ते curl हो जाते हैं, उनके नीचे से कीड़े ख़ुद भी हटाते हैं पर एक क़िस्म के कीड़े जाते ही दूसरी क़िस्म के कीड़े लग जाते हैं।

  3. gamle me bich me chhed ho to diya rakhte hai drainage ke liye but mere mitti ke gamle me side me chhed hai to pani nahi nikal rha. Kya kru repotting me diye ki jagah kya use kru?? Drainage ke liye Kya karu??

Pin