DAY-36/90 🌸meesho Flower Seeds ko aj soil mein lga hi diya #plants #shorts #home #flowers #greenlove #love
हेलो एवरीवन। तो मैंने 20 सीड्स का कॉम्बो जो कि फ्लावर सीड्स हैं इसको ऑर्डर किया था Meesho से। अब फाइनली आज मैं उसमें से फाइव सीड्स को लगाने वाली हूं। लेट्स सी कि मुझे कैसा इसका रिजल्ट मिलता है। आप लोग भी जल्दी-जल्दी से कमेंट सेक्शन में बताइए कि जिसने भी ऑर्डर करके मंगवाया हो और उसको अच्छा खासा रिजल्ट मिला हो एंड उसको अच्छे फ्लावर भी मिले हो। तो जरूर मुझे कमेंट सेक्शन में अपना एक्सपीरियंस शेयर कीजिएगा। एंड लेट्स सी मैं तो इन फ्लावर्स सीड्स को लगा रही हूं। देखते हैं कि कैसा रिजल्ट मिलता है एंड अच्छा रिजल्ट मिलेगा। तो जरूर शेयर करूंगी। इसके पहले मैंने कभी भी सीड्स वगैरह नहीं लगाए। यस घर के सीड्स लगाए हैं बट ऑनलाइन ऑर्डर करके नहीं लगाए हैं। तो देखते हैं कि इससे हमें क्या रिजल्ट मिलता है। फ्लावर मिलते भी हैं या नहीं। बाय बाय।
Comments are closed.