Free ke plant #gardencare #gardening #greenlove #gardenplants #gardenplants #garden #gardendesign
#gardencare
#gardening
#greenlove
#garden
#gardendelight
#plantssparkjoy
#gardendesign
#flowering plant
#terrace garden
#Bal
#rainy season plant
#all about plant care
#all plant care
#Aman terrace garden

फ्रेंड्स, कुछ पौधे आपके गार्डन में ऐसे भी होंगे जो अपने आप उगाते हैं। आप उनको लगाते भी नहीं हो, फिर भी वह पौधे अपने आप से निकल आते हैं। तो, मेरे गार्डन में वह पौधा है, यह कॉक्सकॉम का फ्लावरिंग प्लांट। बेहद ही ज्यादा खूबसूरत इसमें फ्लावरिंग होती हैं। और यह मेरे गार्डन में हर एक गमले में आपको देखने को मिल जाएगा। इवन कई सारे पौधे तो मैंने घास की तरह उखाड़ करके फेंक भी दिए हैं क्योंकि यह इतने ज्यादा हैं। मैं आपको दिखाऊं तो यहां पर में इसके कुछ पौधे लगे हुए हैं। यह अपने आप से ग्रो हुए हैं। और यहां पर में भी है कुछ। ये सारे ही अपने आप से ग्रो हुए हैं। देखिए यहां पर फ्लावरिंग भी शुरू हो चुकी है। यह भी अपने आप से हैं और यहां पर भी बहुत सारे लगे हुए हैं जो अब लगभग सारे ही फ्लावरिंग करना शुरू कर चुके हैं और यहां पर भी हैं। तो ये सारे ही पौधे मेरे गार्डन में अपने आप से ग्रो हुए प्लांट है। इनको मैंने लगाया भी नहीं है। तो फ्रेंड्स आपके गार्डन में भी अगर इस तरीके से फ्री के पौधे निकल आते हैं तो आप उनको उखाड़ करके मत फेंकिए। अगर आपके पास ज्यादा नहीं है तो। मैं तो फेंक देता हूं क्योंकि मेरे पास बहुत सारे हैं। आई होप आपको यह फ्लावरिंग प्लांट पसंद आए होंगे। फ्रेंड्स अगर आपको जरा से भी अच्छे लगे तो प्लीज चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करना बिल्कुल भी मत भूलिएगा।

6 Comments

Pin