सब्जियां लगाना तो मेरा फेवरेट काम है ही लेकिन तोड़ना मुझे और भी ज्यादा पसंद है। तो कभी-कभी मैं मुझे तोड़ने का मौका नहीं मिलता। मेरे हस्बैंड भी तोड़ लेते हैं। तो आज मैं फिर से तोरी तोड़ने वाली हूं। तो बहुत ही अच्छी तोरी हार्वेस्ट हो रही है और जितनी भी तोरी मेरी लग रही है वो सारी स्टेप के ऊपर लग रही हैं। देख सकते हैं मैंने काफी हार्वेस्टिंग ऊपर स्टेप से ही की है और यह छोटी सी तोरी नीचे लगी है। तो आज की हार्वेस्ट कैसी लगी

9 Comments

Pin