जिनके घर में भी तुलसी जी हैं। अगर तुलसी पर मंजरी आ जाए समझ लीजिए यह बहुत ही ज्यादा शुभ होता है। मां लक्ष्मी की कृपा आपके पर बरसने वाली जब होती है तब यह शुभ संकेत आपको देखने को मिलता है। लेकिन जैसे ही मंजरी आए आपको मंजरी को तोड़ लेना चाहिए। यह जो तुलसी दल होते हैं, यह विष्णु जी को बहुत पसंद है। अगर आप मंजरी विष्णु जी पर अर्पित करते हो तो आपके ऊपर विष्णु जी का आशीर्वाद बनता है। अगर आप मंजरी को लाल कपड़े में बांधकर किसी मंदिर में कहीं पर भी छुपा देते हो अपने घर में यह समझ लीजिए आपके घर के जितने भी सदस्य हैं उनकी शारीरिक और मानसिक हालत सही होने लगेंगी। अगर आप यही मंजरी अपने पर्स में रख लेते हो। आपके पास पैसे की तंगी नहीं बनेगी। यही मंजरी अगर आप लाल कपड़े में रखकर साथ में एक चांदी का सिक्का रखकर या लाल कपड़ा बांधकर अपनी तिजोरी में रख देते हो। आपके घर की तिजोरी

1 Comment

Write A Comment

Pin