कहते हैं मनी प्लांट घर में लगाओ तो मां लक्ष्मी के आशीर्वाद से घर में धन समृद्धि की कमी नहीं होती। लेकिन उसके लिए जरूरी है मनी प्लांट लगाने का सही ढंग सही दिशा ताकि इसके सकारात्मक प्रभाव पड़े। मनी प्लांट के लिए कहा जाता है कि इस पौधे का संबंध शुक्र से है। यानी जिस घर में यह हो वहां मां लक्ष्मी का वास खुद ब खुद हो जाता है। सुख समृद्धि सम्मान बढ़ते हैं। वास्तु शास्त्र कहता है कि मनी प्लांट सदा घर की दक्षिण पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में ही लगाना चाहिए। इससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं। साथ ही घर में धन, वैभव और शांति का वास होता है। ध्यान रहे घर की उत्तर पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में मनी प्लांट कभी ना रखें या लगाएं। इस दिशा में मनी प्लांट का होना नकारात्मकताओं को बुलावा

Write A Comment

Pin