मेरे पास काफी कमेंट्स आते हैं कि बारिश के दिनों में या बारिश के टाइम हम अपने प्लांट्स को कटिंग्स को कहां रखें? बारिश का पानी अगर उनमें लग गया तो क्या वह मर जाएंगे? देखो पानी ही सबसे जरूरी होता है प्लांट्स के लिए। बात रही ज्यादा पानी की तो आपकी मिट्टी पे भी डिपेंड करता है। मिट्टी ऐसी होनी चाहिए कि आप पानी दो और जस्ट एक से 2 मिनट के अंदर ही पानी निकल जाए। अब देखो आपके सामने यह मेरे एग्नेमा के प्लांट है और मैंने आपके सामने इनकी कटिंग्स यानी कि रिपोर्टिंग करी थी। अब इनके प्लांटर्स के अंदर बिल्कुल भी पानी नहीं भरा है। बारिश कंटिन्यू हो रही है। और यहां देखिए पानी जैसे ही मिट्टी की ओर पड़ रहा है नीचे से ड्रेन होता जा रहा है। इससे प्लांट को कोई भी नुकसान नहीं होता है। मेरी यहां लालसा की कटिंग भी ओपन ही रखी हुई है। बारिश हो रही है ऊपर से और ऐसे में तुलसी के सीड्स भी जर्मिनेट हो रहे हैं। बारिश में ही कटिंग सीड्स जर्मिनेट होते हैं और काफी अच्छी ग्रोथ करते हैं। थैंक

3 Comments

Write A Comment

Pin