First time both my Front garden & Backyard garden overview at one go
#mitabishnoigardentips

हेलो फ्रेंड्स गुड मॉर्निंग मैं मीता बिश्नोई आइए आज मैं आपको पूरे गार्डन का ओवरव्यू दूंगी कुछ फ्रंट गार्डन फ्रंट में कैसा लगता है और फिर बाद में बैकयार्ड भी दिखाऊंगी तो यहां से शुरू करते हैं इस कॉर्नर से यह पार्किंग एरिया है यहां पर क्या-क्या प्लांट्स लगे हैं तो कुछ प्लांट्स तो होंगे जो थोड़े टफ होंगे ज्यादातर क्योंकि यह वेस्ट फेसिंग है और यहां पर बहुत सारे प्लांट्स खराब हो जाते हैं धूप बहुत तेज आती है तो यहां पर कुछ टफ फ्लावरिंग प्लांट्स लगे हैं जैसे यह तो हम लोग का विंका है और यह पर्सलन है पर्सलन को भी खूब धूप चाहिए यह अभी सुबह का वक्त है अभी पूरे खिले नहीं है जैसे ही सूरज की किरणें आएंगी वह एकदम खिलने शुरू हो जाएंगे मेक्सिकन पिटूनिया है यह हम लोग का शमी का पेड़ है मैं जल्दी-जल्दी कवर करूंगी ताकि वीडियो बहुत बड़ा ना बढ़े कुछ रूलियाज़ हैं रूलियाज़ भी अलग-अलग कलर के आते हैं अभी कम खिले हैं अब 15 दिन में इनमें खूब अच्छी फ्लावरिंग शुरू हो जाएगी पिंक मूव बहुत कलर यह बहुत बड़ा रोज का प्लांट है और ऊपर देखिए मैंने कुछ प्लांट्स को सेव करने के लिए ग्रीन नेट भी लगाया हुआ है अभी जून का महीना है और यहां पर क्रनबरी हबिस्कस है अभी फ्लावर्स नहीं आए नहीं तो मैजेंटा कलर के खूबसूरत फ्लावर्स आते हैं यह फ़ाइकस की एक वैरायटी है आइए आपको अंदर ले चलती हूं वर्ब में ऐसे करके यहां से एंटर करते हैं और यहां पर खूब सारे प्लांट्स लगे हुए हैं कुछ पैरापेट वॉल पे कुछ हम लोग के स्टैंड्स पे स्टैंड पे बहुत सारे लगे होते हैं तो यह ऐसे करके लगे हुए हैं और कुछ क्लियर पैसेज है जब तक आप गार्डन को थोड़ा सा डीकटर करके थोड़ा ऐसा ताकि सब प्लांट्स दिखे और बहुत सारे ओवरलोडेड ना हो इनफैक्ट मेरा भी कई बार गार्डन ओवरलोडेड हो जाता है जिसकी वजह से इतना अच्छा नहीं लग पाता है क्योंकि प्लांट्स दिखते ही नहीं है उनकी खूबसूरती का ही नहीं पता लगता है तो इसलिए थोड़ा डीटर करके रखें जब सर्दियां आती हैं तो यही प्लांट्स थोड़े बदल जाते हैं और इनमें खूब सारे फ्लावरिंग प्लांट्स आ जाते हैं यहां पर टेबल रहती है और हम लोग बहुत अक्सर यहां बैठा करते हैं बहुत सारे प्लांट्स हैं जो स्टैंड पे रखे हुए हैं हैंगिंग बास्केट्स हैं बहुत सारी जो ऊपर से हैंग की हुई है अलग-अलग टाइप के छोटे कंटेनर्स में प्लांट्स आपने जरूर देखे होंगे यह एक खूबसूरत प्लांट है ब्लू डेज का फ्लू डेज नीले रंग के फूल आते हैं सरप्राइजिंग है मगर आते हैं और यहां पर खूब सारे स्टैंड में प्लांट्स हैं कुछ हैंगिंग बास्केट्स में हैं और यहां पर कुछ मनी प्लांट सिंगोनियम्स ज्यादातर हैं पर भी जल्दी-जल्दी मैं दिखा देती हूं आपको कि कुछ चाइना पाम्स हैं और कुछ यह हम लोग का वर्टिकल गार्डन है अभी खिलने शुरू हुए हैं पर्सलन और धीरे-धीरे करके पूरे में प्लांट्स ही फ्लावर्स से भर जाएंगे और यहां पर कुछ प्लांट्स हैं जो हाइट में जो हम लोग का वर्टिकल गार्डन है उससे नीचे ही हैं और यहां पर यह है यह एक जग रहता है और यह काफी अच्छा है कन्वीनिएंट है एक डेढ़ लीटर पानी आता है यह देने में बहुत कन्वीनिएंट है स्पाउट बना हुआ है और यहां पर लॉन के चारों तरफ कुछ प्लांट्स हैं और कुछ प्लांट्स उधर की तरफ भी हैं बहुत सारे हैंगिंग बास्केट्स भी हैं तो यह इस एरिया का छोटा सा व्यू है आइए अब चलते हैं हम लोग कुछ पीछे की तरफ बैकयार्ड में वहां देखते हैं वो ईस्ट फेसिंग हो जाएगा ईस्ट का सूरज मिलता है वहां का तो वहां पर सेव करने के लिए मैंने बहुत सारे प्लांट्स रखे हैं चलिए चलते हैं अब हम लोग आ गए हैं अपने बैकयार्ड में बैकयार्ड में कुछ डेलिकेट प्लांट्स हैं ज्यादातर कुछ फर्न्स पेपरोमिया यह फर्न्स हैं यह भी शेड लविंग है पेपरोमिया यह भी शेड लविंग है बर्किन है और यह तो मैंने अभी-अभी बनाया है यह पिडिलैंथस का दो छोटे कंटेनर्स हैं देखिए कितने खूबसूरत लग रहे हैं और यहां पर कुछ हैंगिंग बास्केट्स में प्लांट्स हैं और अभी आज थोड़ा सा बादल छाए हुए हैं तो थोड़ी सी आपको ब्राइटनेस कम नजर आ रही होगी लगता है जैसे बारिश आएगी यहां पर कुछ हैंगिंग बास्केट्स हैं फर्न्स की गोल्डन फर्न है और यह बहुत बड़ा पेड़ है डेलीसियोसा का मॉनस्टेरा डेलीसियोसा एक खूबसूरत नई लीफ दिखाती हूं इसकी देखिए कितनी खूबसूरत हल्के ग्रीन कलर की है और इससे पीस लिली को कुछ शेड मिलती रहती है क्योंकि पीस लिली बहुत ज्यादा शेड लाइक करता है यहां पर कुछ हैंगिंग बास्केट्स हैं कुछ शेफ्लेरास हैं शेफ्लेरा बहुत ही खूबसूरत एक प्लांट है जो दो वैरायटीज मैं दिखा रही हूं एक वेरिगेटेड एक नॉन वेरिगेटेड यह हम लोग का बहुत बड़ा पेड़ हो गया है अब कटिंग काट के मैंने इसको थोड़ा शॉर्ट रखा हुआ है यह वाला क्रीपिंग चाली का एक हैंगिंग बास्केट है तो बहुत सारी चीजें हैं यहां पर इस क्यारी में और यह क्यारी पूरी भरी हुई है एकदम ऐसे गार्डन में लगता है जैसे जंगलों का इफेक्ट आया हुआ है बहुत सारे पेड़ एक साथ हैं क्रोटन देखिए कुछ मेनमेन मैं आपके साथ शेयर करती हूं यह हम लोग का बहुत खूबसूरत एक क्रोटिन है यहां पर भी बहुत सारे हैंगिंग बास्केट मैंने यह चांदनी के पेड़ पे बहुत सारे पेड़ लगा रखे हैं यह क्रोटिन है हमारा क्रोटिन यह बहुत टफ वाली वैरायटी है क्रोटिन की नींबू का पेड़ है और इनफैक्ट नींबू भी ढेरों लगे हुए हैं ये देखिए और यह सीडलेस वैरायटी है यहां पर कुछ फर्न्स हैं बॉस्टन फर्न है कलेडियम्स हैं और यहां पर यह तुलसी दिखाती हूं मैं आपको तुलसी मेरी कितनी अच्छी हो रही है काफी पुरानी है और इसमें इतनी सारी मंजरी आ रही है मंजरी गिरती हैं और देखिए यह हम लोग के कंक्रीट के बीच में से भी निकली हुई है बच के चलना पड़ता है कहीं पैर ना लगे यह एक कॉम्बिनेशन कंटेनर है जिसमें दो-तीन प्लांट्स लगे हुए हैं बहुत अच्छी वैरायटी स्नेक प्लांट की है ड्रसीना है बेबी टियर्स हैं और यहां पर एक क्लस्टर में कुछ प्लांट्स रखे हुए हैं आपको ज्यादा नजर आ रहा होगा पिंक सिंोनियम मनी प्लांट तो यह कुछ प्लांट्स हैं आई होप आपको यह गार्डन का ओवरव्यू छोटा सा अच्छा लगा तो जरूर लाइक करें यह वाला क्लस्टर मैं दिखाना भूल गई थी यहां पर हाइड्रेंजियास हैं हाइड्रेंजिया खिल रहे थे अब सारे खत्म हो गए हैं यह क्लस्टर और है तो इतने सारे प्लांट्स हैं जरूर बताइएगा कि कौन सा प्लांट आपको बहुत खूबसूरत लगा थैंक्स फॉर वाचिंग

18 Comments

  1. Masha Allah bahot khoobsurat plants hain aap ke Mam…..mam agr aap online se cow dung aur baki jo bhi fertilizer hoti hain woh order krti hain toh plz link dijiye k kahan se order kren.. Maine areca palm aur china palm indoor rakhen toh mere bahot saare plants khatam hogye.. Ab thode hii plants mere reh gye hain bahot dukh hota hai jb plants dead hote hain.. Ab monsoon mei kounsi fertilizer den plz iss per video dijiye aur plzzz online link ho toh dijiye 🙏
    .

  2. Gud morning Ma'am ❤️🌹 most beautiful Garden 🏡 your hard work is reflected in your gardening 🥰❤️ Happy Sunday 🌻🌧️

  3. Nice sharing and beautifully laid out garden. This video we infact get to see wider view of your wonderful garden / house besides the rich collection of so many variety of plants 😊

  4. Aap ka front and backyard garden bohat khoobsoorat hy bohat saaf suthra or saray he plants bohat achay lgrahy hen Mashallah

Write A Comment

Pin