👇Click Below👇 to Download this Plan 📲
🔗Link – https://infradesignhub.in/
____________________________________________________________________
📞 CONTACT DETAILS:
Whatsapp No. :- +91 8824664984
Website :- https://infradesignhub.in/
Instagram ID :- https://www.instagram.com/infradesignhub/
Email ID :- infradesignhub@gmail.com
____________________________________________________________________
This house Design Includes the following details.
📌 PLAN CODE : IDH- 002
🏡 PLOT SIZE : 22×30 Feet- 73 Gaj (660Sqft. / 2 Floors)
____________________________________________________________________
💁 About the Video
Modern 2-floor small house design with 660 sqft area. Perfect for 73 Gaj plot. Full 3D walkthrough with Double Floor front elevation.
____________________________________________________________________
✅ Services
Complete Architectural + Interior + Structural Design.
Includes:-
2D Floor Plan with Vastu, 3D Front Elevation Design, Detail Working Drawings, Electrical Drawings, Plumbing & Sanitary Drawings, 3D Interior Design with Detailing, Structural Design.
____________________________________________________________________
Thanks For Watching
#infradesignhub #architecture #architect #housedesign #homedecor #homedesign #viral #viralshorts #22x30house #smallhouse

Disclaimer –
This video is for educational purpose only.
Copyright Disclaimer under Section 107 of the copyright act 1976, allowance is made for fair use for purposes such as criticism, comment, news reporting, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favour of fair use.

नमस्कार दोस्तों मैं हूं विपिन और आप सबका बहुत-बहुत स्वागत है आपके अपने चैनल इंफ्राज़ hub में इस वीडियो में हम देखेंगे 22 फुट/ 30 फुट के प्लॉट के ऊपर हम किस तरीके से घर की प्लानिंग करते हैं [संगीत] और इसके फ्लोर प्लान का लिंक मैं आपको डिस्क्रिप्शन में दे दूंगा वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं तो यहां पर सबसे पहले अगर हम देखें इस प्लॉट के ऊपर हमने दो फ्लोर्स डिजाइन किए हैं ग्राउंड फ्लोर पर यहां पर हमने पार्किंग रखी है और जो फर्स्ट फ्लोर है वहां पर हमने 2 बीएचके प्लान किया है जिसके अंदर आपको दो बैडरूम्स मिलेंगे एक लिविंग हॉल मिलेगा किचन मिलेगा इसके साथ-साथ हमने यहां पर कोशिश की है कि बैडरूम के साथ यहां पर अटैच्ड बाथरूम भी आपको मिले वहीं इस प्लॉट के अगर स्पेसिफिकेशंस की बात करूं तो इस प्लॉट की जो कनेक्टिविटी है वो फ्रंट साइड की रोड की तरफ से मिलती है और इस प्लॉट का जो वेंटिलेशन है वो भी यहां पर फ्रंट साइड की तरफ से हो रहा है तो यह तो हमने देखा कि घर का जो एलिवेशन है वो किस तरीके से डिजाइन किया है अब वहीं हम बात करेंगे घर के इंटीरियर पार्ट की तो यहां पर हम 8 फीट के मेन गेट से घर के अंदर एंट्री करते हैं जहां पर आपको ग्राउंड फ्लोर पर कंप्लीट पार्किंग दी गई है यहां पर हमने जो पार्किंग का साइज प्लान किया है वो 22 फुट/ 24 फुट प्लान किया है जिसके अंदर आप अपनी फोर व्हीलर के साथ-साथ टू व्हीलर भी आप यहां पे पार्क कर सकते हैं तो यहां पर आपको एक मीडियम साइज का पार्किंग स्पेस मिलता है [संगीत] इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर पर यहां पे बाथरूम का भी प्रोविजन दिया गया है यहां पर जो बाथरूम की साइज है वह 9 फीट/ 4 1/2 फीट रहेगी तो यह तो हमने बात की ग्राउंड फ्लोर की वहीं अगर हम बात करें फर्स्ट फ्लोर की तो फर्स्ट फ्लोर को एक्सेस करने के लिए ग्राउंड फ्लोर के बैक साइड में यहां पर स्टेयरकेस का प्रोविजन दिया गया है जिसकी एंट्री आपको कार पार्किंग के थ्रू मिलती है अब यहां पर अगर आप चाहें तो स्टेयरकेस के जो नीचे का एरिया है वहां पर आप अपना शू रैक भी रख सकते हैं और स्टेयर केस के मटेरियल की अगर मैं बात करूं तो स्टेप्स पर यहां पर ग्रेनाइट का यूज़ किया गया है और जो रेलिंग है उसके अंदर ग्लास और एमएस की फिटिंग की गई है [संगीत] घर के अंदर एंट्री करते ही सबसे पहले हमें मिलता है लिविंग एरिया यहां पर जो लिविंग एरिया का साइज है वो यहां पर 16 फीट 8 1/2 इंची बाय 8 फीट 1/2 इंची हमने यहां पे प्लान किया है जिसके अंदर आपको सोफा सेट मिलता है इसके अलावा वॉल्स के ऊपर यहां पर मोल्डिंग की गई है लिविंग हॉल के अंदर हमने सोफा सेट के साथ-साथ टीवी यूनिट भी यहां पे प्लान किया है आप यहां पे टीवी यूनिट का डिजाइन देख सकते हैं टीवी यूनिट के जो बैक साइड की वॉल है वहां पर हमने यूवी शीट्स और एलुमिनियम प्रोफाइल का यूज किया है जो इसको काफी प्लेज़ेंट लुक देते हैं लिविंग हॉल हमारा इस फ्लोर का सेंटर का पार्ट रहेगा इस लिविंग हॉल के थ्रू ही हमें एंट्री मिलेगी हमारे बैडरूम्स के अंदर तो यहां पर अगर हम सबसे पहले बात करें हमारे फर्स्ट बैडरूम की जो हमें घर के बैक साइड की तरफ मिलता है तो इस बैडरूम का जो साइज है वो यहां पर 9 फीट/ 11 फीट प्लान किया गया है जिसके अंदर आपको एक डबल बेड मिलता है इसके साथ-साथ यहां पे बेड के फ्रंट में टीवी यूनिट भी डिजाइन किया गया है टीवी यूनिट के बैक साइड की वॉल पे पीवीसी पैनल और यूवी शीट्स का यूज किया गया है आप इनको चाहे तो अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से चेंज भी कर सकते हैं इस बैडरूम का एक एडवांटेज और है कि इस बैडरूम के अंदर आपको एक अटैच्ड बाथरूम मिलता है और इस बाथरूम का जो साइज है वो 4 फीट/ 7 फीट यहां पे प्लान किया गया है जिसके अंदर आपको बेसिन मिलता है शावर मिलता है और डब्ल्यूसी मिलता है तो यह तो हमने देखा कि जो हमारा फर्स्ट बैडरूम है जिसके साथ हमें अटैच्ड बाथरूम मिलता है उसको हमने यहां पर किस तरीके से डिजाइन किया है [संगीत] इसके बाद हम बात करेंगे पाउडर रूम की और इस पाउडर रूम का जो साइज है वो यहां पर 4 फीट 7 1/2 इंची बाय 7 फीट रहेगा और इस पाउडर रूम का जो वेंटिलेशन है या फिर बेडरूम के साथ जो अटैच्ड बाथरूम था इन दोनों का जो वेंटिलेशन है वो यहां पर शाफ्ट के थ्रू हो रहा है तो यह हमने बात की पाउडर रूम की लिविंग हॉल के अंदर ही आपको यहां पर एक वॉश बेसिन भी मिलता है जहां पर आप अपने हैंड वॉश कर सकते हैं और वॉश बेसिन की जो प्लेसमेंट है वो हमने एक कॉर्नर में की है जो किचन के साथ पार्टीशन लगाता है वहीं अगर मैं वॉश बेसिन के टाइप की बात करूं तो यहां पर हमने काउंटर टॉप वॉश बेसिन का यूज किया है और इस प्लॉट के फ्रंट की साइड में यहां पर किचन का प्रोविजन दिया गया है यहां पर जो किचन का साइज है वो 8 फीट 1 1/2 इंची बाय 8 फीट यहां पे प्लान किया गया है किचन की वॉल के ऊपर यहां पर वॉलपेपर का यूज किया गया है [संगीत] और यह आपकी एल शेप्ड किचन रहने वाली है जो कि मॉड्यूलर रहेगी यहां पर जो कैबिनेट्स बनाए गए हैं ये एचडी एचएमआर के अंदर बनाए गए हैं और जो यहां पे आप फिनिश देख रहे हैं यह लैमिनेट फिनिश है यहां पे बाकी आप अपनी रिक्वायरमेंट के हिसाब से किचन को कस्टमाइज कर सकते हैं तो यह तो हमने बात की किचन की अब यहां पर हम बात करेंगे हमारे नेक्स्ट बैडरूम की जो कि हमें घर के फ्रंट की साइड में मिलता है और इस बैडरूम की जो साइज है वो यहां पर 12 फीट/ 10 फीट 1ढ़ इंची प्लान की गई है इस बेडरूम के अंदर आपको एक डबल बेड मिलता है डबल बेड की मास्टर वॉल के ऊपर हमने पीवीसी पैनल्स का यूज़ किया है और मास्टर वॉल का जो सेंटर का जो पोर्शन है वहां पर पेंट के ऊपर वहां पर एक फोटो फ्रेम लगाया है इसके अलावा डबल बेड की फ्रंट वॉल पे आपको टीवी यूनिट भी मिलती है यहां पे आप यहां पर टीवी यूनिट का डिजाइन भी देख सकते हैं कि टीवी यूनिट वाले फ्रेम में हमने कुछ शोकेस भी रखे हैं जो देखने में काफी सुंदर लग रहे हैं अब इसके बाद हम बात करें इस रूम के वेंटिलेशन की कि जो बैडरूम का जो वेंटिलेशन है वो यहां पर विंडो और बालकनी के थ्रू हो रहा है यहां पर बालकनी की जो विड्थ है वो यहां पे 3 फीट ली गई है और बालकनी की जो लेंथ रहेगी वो बेडरूम की लेंथ के बराबर ही रहेगी जो कि यहां पे 12 फीट रहेगी तो काफी बड़ी बालकनी आपको यहां पर मिलती है देखिए बालकनी का वेंटिलेशन के अलावा हमें एक फायदा और मिलता है कि जब भी आप एलिवेशन डिजाइन करते हैं अपने घर का तो वहां पर जो बालकनी होती है वो एलिवेशन को काफी अच्छा दिखाती है तो जनरली हम ये कोशिश करते हैं कि एलिवेशन के अंदर आपकी बालकनी आनी चाहिए अब यहां पर हम टेरेस की भी डिजाइनिंग देखेंगे कि टेरेस को हमने किस तरीके से प्लान किया है बाकी फर्स्ट रो पे हमारे जो भी एलिमेंट्स थे उन सबकी डिजाइनिंग हम देख चुके हैं जिसके अंदर हमने यहां पर दो बैडरूम्स देखे एक किचन देखा जो कि मॉडल किचन रहेगा लिविंग हॉल देखा तो कुछ इस तरीके से हमने यहां पे फर्स्ट फ्लोर को प्लान किया है अब वहीं अगर हम बात करें हमारे टेरेस गार्डनिंग की तो आप यहां पर देख सकते हैं कि टेरेस पर एंट्री करते ही हमने यहां पर टेरेस के ब्यूटीफिकेशन के लिए प्लांटर्स यहां पे प्रोवाइड किए हैं जो देखने में काफी सुंदर लगते हैं इसके अलावा हमने यहां पर एक कवर सेटिंग एरिया भी बनाया हुआ है जो कि एमएस के फ्रेम और ग्लास से कवर रहेगा इसके नीचे आप अपना सेटिंग एरिया बना सकते हैं देखिए जो टेरेस होता है वो उन जगह पर काफी ज्यादा जरूरी होता है जहां पर जो प्लॉट का साइज है वो काफी छोटा होता है तो क्योंकि स्पेस कम होने की वजह से हम आगे तो दे नहीं पा रहे हैं तो वो हम टेरेस पे दे देते हैं ऐसा करने से जो आपका घर का एनवायरमेंट है वो भी काफी अच्छा बना रहता है बाकी इस वीडियो में सिर्फ इतना ही थैंक यू [संगीत] अगर आपको अपने घर का फ्लो प्लान बनवाना है 3d फ्रंट एलिवेशन बनवाना है या इंटीरियर डिजाइन स्ट्रक्चर डिजाइनिंग या फिर एमपी ड्राइंग्स तो आप हमारे दिए हुए नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं हमारी टीम आपको हेल्प करेगी आपका घर डिजाइन करने में

2 Comments

Write A Comment

Pin