एक छोटा सा गार्डन सेटअप करना क्यों जरूरी होता है? दोस्त नहीं है, प्लांट लगाओ और प्लांट से ढेर सारी बातें करो। पॉजिटिव एनर्जी लाओ। देखिए, प्लांट भी रिएक्ट करेगा। प्लांट सुनते हैं, फील करते हैं? यह किसने कहा था? आप लोग कमेंट में बताइए। स्ट्रेस्ड फील कर रहे हैं ऑफिस के काम से या फिर कुछ और रीज़न से प्लांट लगाओ। प्लांट से बातें करो। वो स्ट्रेस की बातें प्लांट को बोलो। गुस्सा हो रहे हो, चिड़चिड़ापन महसूस कर रहे हो। प्लांट को डांट दो। वह भी रिएक्ट करेगा आपके साथ। जीवन में सब कुछ मिल गया तो क्या सुकून नहीं मिला तो सुकून के लिए क्या करना है? प्लांट लगाओ और उनसे बातें करो। लाइफ लाइफ में खुशियां चाहिए तो प्लांट लगाओ। प्लांट की देखभाल करो और उसके बाद ऐसे फ्लावर्स लो। फ्लावर्स लेने के बाद उल्टा आपको खुशी होगा। मेरा कहना एक ही है। कुछ हो ना हो एक प्लांट आप अपने गार्डन में जरूर ऐड करें। एक के बाद 10 होने में ज्यादा वक्त नहीं लगता।