Ek Hi paudhe mein 10 paudhe ke jitna fruiting kaise len | vegetable gardening best ideas for home
#greenlifegarden

gardening,gardening tips,vegetable gardening,gardening for beginners,vegetable gardening ideas for home,vegetable garden,vegetable gardening for beginners,gardening ideas for home,organic gardening,home gardening,gardening ideas,vertical gardening vegetables,gardening tips for beginners,epic gardening,vertical gardening ideas,gardening tips for vegetables,garden ideas,vertical vegetable gardening ideas,gardening at home for beginners

#gardeningideas
#homegardeningideas
#terracegardeningideas
#kitchengardeningtips
#vegetablegardenideas
#gardeningtips
#vegetablegardening

[संगीत] तो हेलो दोस्तों राधे-राधे कैसे हैं आप लोग स्वागत है आपका फिर से एक न्यू एंड फ्रेश वीडियो में और आप देख रहे हैं ग्रीन लाइफ गार्डन की वीडियो तो दोस्तों आज की इस वीडियो में हम बात करेंगे कि आप अपने घर में या घर के छत पर बने गार्डन में बेल वाली सब्जियां लगाते हैं तो एक ही प्लांट मान के चलिए आप लगाए हैं कोई भी जैसे कि लौकी करेली या नेनुआ तुरई कोई भी आप एक प्लांट लगाते हैं तो उसमें एक प्लांट में आप 10 प्लांट के बराबर हार्वेस्टिंग फ्रूटिंग ले सकते हैं तो हम आज कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जो टिप्स को फॉलो करके आप किसी भी सब्जियों में ढेर सारी हार्वेस्टिंग फ्रूटिंग ले सकते हैं और हम गार्डनिंग के कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपके पौधे हरेभरे और तंदुरुस्त और अच्छे खासे फ्रूटिंग भी करेंगे तो दोस्तों आप लोग वीडियो को शुरू से अंत तक पूरा देखिएगा और आप लोग हमारे चैनल पे नए हैं तो वीडियो को लाइक करके चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिएगा क्योंकि दोस्तों आप लोग हमारे व्यूअर नहीं आप लोग हमारे फैमिली हैं तो हम आशा करते हैं कि आप लोग हमें सपोर्ट जरूर कीजिएगा चलिए करते हैं वीडियो स्टार्ट तो स्टेप वन दोस्तों कि आप लोग जो बेल वाली सब्जियां लगाइएगा बेल वाली सब्जियां लगाने के लिए सबसे पहले आपको ग्रो बैग की चुनाव करना होगा ग्रो बैग का साइज सही होना चाहिए दोस्तों ग्रो बैग जो है आपको कम से कम 18/1 इंच का लेना होगा बेल वाली सब्जियां लगाने के लिए और नहीं तो 24/24 इंच का भी ले सकते हैं यह दोस्तों जो हमने लौकी का प्लांट लगाया है दोस्तों ये ग्रो बैग का साइज है दोस्तों 24/4 इंच का और इसमें हमने दोस्तों तीन लौकी का प्लांट लगाया है और तीनों अलग-अलग वैरायटी के हैं राउंड साइज है लॉन्ग साइज है और वेरी हाई लॉन्ग वाला लौकी भी है और इसमें हमने दोस्तों तीन लौकी का प्लांट यहां पे लगाया है दोस्तों उसके बाद दोस्तों आप 18/1 इंच का भी ग्रो बैग सेलेक्ट कर सकते हैं उसमें दोस्तों आप दो बेल वाली सब्जियां लगा सकते हैं चाहे करेला लगाइए लौकी लगाइए तुरई लगाइए नेनुआ लगाइए इधर जो बगल में आप देख रहे हैं जो ग्रो बैग इसमें दोस्तों करेला लगा हुआ है फिर इधर वाला में तुरई लगा हुआ है यह देखिए करेला का लगा हुआ है जो कि इसमें दो प्लांट लगे हुए हैं दोस्तों ये इतना घना हो गया है अंदर से कि इसके तो जड़ नहीं दिख रहे हैं लेकिन इसमें हमने दो करेला का प्लांट लगाया है फिर इसके बगल में दोस्तों इधर तोराई नेनुआ वगैरह भी लगाया है और इसमें दोस्तों करेला में देख लीजिए फ्लावरिंग भी आ रहे हैं जो कि अभी करेला लगभग 3.5 4 फीट का ही बेल हुआ है दोस्तों और इधर जो है बगल में तुरई नेनुआ वगैरह का है ये भी हमने एक ग्रो बैग में दो-दो प्लांट लगाए हैं दोस्तों तो बेल वाली सब्जियां लगाने के लिए दोस्तों आपको एक अच्छी क्वालिटी का सीड्स का चुनाव करना होगा और दोस्तों जो आप इसमें मिट्टी बनाइएगा मिट्टी आपको अच्छा बनाना होगा मिट्टी हल्की और पोरस होनी चाहिए जिससे बेल वाली सब्जियां जो लगाइएगा उसकी जड़ जो है रूट अच्छी सी डेवलप हो अच्छे से फैले जितना अच्छा रूट डेवलप होगा उतना ही अच्छे इसके बेल डेवलप होंगे और उसमें ढेर सारी फ्लावरिंग फ्रूटिंग आएंगे दोस्तों तो मिट्टी कैसे बनाना है इसका भी पूरा वीडियो हमारे चैनल पे अवेलेबल है आप जाके सीख सकते हैं मिट्टी बनाना हम शॉर्ट में बता दें दोस्तों आपको मिट्टी 50% लेना है 30% गाय का गोबर लेना है 10% उसमें रेत और 20% धान का भूसी या लकड़ी का भूसी वगैरह भी डाल सकते हैं जिससे मिट्टी हल्की और पोरस हो जाएगी और मिट्टी को अच्छे से मिक्स करके आप बना के ग्रो बैग में फिलिंग करके उसमें आप सब्जियां लगा सकते हैं बेल वाली दोस्तों और दोस्तों यहां पे जो ग्रो बैग आप लीजिएगा दोस्तों ग्रो बैग के जगह पे आप अपने घर का खाली चावल दाल का बोरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं उसका भी साइज कम से कम 15 से 18 इंच का होना चाहिए हमने घर के खाली चावल दाल का बोरी में भी कुछ-कुछ बेल वाली सब्जियां लगाए हैं जो आगे आपको बताएंगे फिर दोस्तों आपको इसमें जो मिट्टी फिलिंग करके लगाइएगा मिट्टी में हमेशा नमी होना चाहिए दोस्तों क्योंकि बेल वाली सब्जियां जो भी आप लगाइएगा उसमें पानी हमेशा देते रहना होगा मिट्टी ड्राई नहीं होना चाहिए अगर मिट्टी ड्राई हो गया दोस्तों तो ये जो बेल वाली सब्जियां इसके सभी पत्ती मुरझा जाएंगे अगर एक बार मुरझा गए तो वो बेल जो है खराब होने लगेंगे नीचे जड़ खराब हो जाएंगे फिर दोस्तों आपको यह जो ग्रो बैग लिए हैं सभी ग्रो बैग को आपको नीचे से ईंटा लगा के इस तरह से रख देना है जिससे आपका ग्रो बैग ईंटा के ऊपर आ जाए और नीचे जो ड्रेन होल होते हैं पानी निकालने वाले ग्रो बैग में ऊपर से जब आप पानी डालिएगा तो पानी डायरेक्ट आपका छत से बाहर निकल जाएगा आपको ईंटा लगाने से फायदा यह है कि आपके छत पर पानी नहीं जमेंगे इसके लिए स्टैन भी आते हैं दोस्तों स्टैन भी आप ले सकते हैं लेकिन स्टैन में पैसे खर्च करने पड़ेंगे उसके लिए जरूरत नहीं है आप ईंटा से ही काम चला सकते हैं अब दोस्तों हम आते हैं मेन मुद्दा पर कि एक प्लांट से 10 प्लांट के बराबर हार्वेस्टिंग कैसे लें तो दोस्तों जब बेल वाली सब्जियां जो लगाइएगा बेल 3.5 फीट 4 फीट के हो जाए जब वो बढ़ने लगे 3.5 फीट में ही आप उसकी कटिंग कर दीजिए 2G कटिंग इसे बोलते हैं यहां पे देख लीजिए सभी बेल वाली सब्जियों की हमने ऊपर से एक बार कटिंग कर दिए प्रूनिंग कर दिए हैं अब इससे होगा फायदा यह दोस्तों कि इसमें फिर ढेर सारी ब्रांचज़ यह जो लौकी का प्लांट देख रहे हैं यहां पे इसमें भी देख लीजिए हमने यहां पे कटिंग कर दिया है ये देख लीजिए आगे से इसकी कटिंग कर दी ये लगभग 3.5 फीट का हुआ है और यह अभी सिंगल शॉट ही भागता है जब यह पौधा निकलेगा दोस्तों तो ये सिंगल शॉट निकलेगा और यह लंबा जब होगा 3.5 फीट के तो उसकी कटिंग कर दीजिएगा और फिर उसमें आपको अगल-बगल से ढेर सारे ब्रांच निकलेंगे उसके बाद दोस्तों इसकी 3G कटिंग भी होती है वो हम आगे बताएंगे एक हमने यहां पे देख लीजिए अभी चारप दिन पहले ही कटिंग किया था और इसमें देख लीजिए ढेर सारी ब्रांचेस एक्स्ट्रा निकल आई है ये दोस्तों है नेनुआ का और ये देख लीजिए हमने घर का ही खाली चावल दाल बोरी का यूज किया है इसमें कोई भी ग्रो बैग हमने नहीं लगाया है घर का खाली चावल दाल बोरी को यूज़ करके इसमें हमने ननुआ का जो लगाया है तुरई बोलते हैं इसमें हमने कटिंग कर दी है ये देख लीजिए यहां पर कटिंग का निशान है इसकी हमने कटिंग कर दी थी ऊपर से और कटिंग करने के बाद दोस्तों यहां पे देख लीजिए इसमें एक नहीं तीन-तीन ब्रांचेस अलग से निकल आए हैं दोस्तों क्योंकि यह लंबा सिंगल शॉट ही भागेगा दोस्तों और सिंगल शॉट जाएगा तो उसमें ज़्यादा आपको हार्वेस्टिंग फ्रूटिंग नहीं मिलेगी आप देख लीजिए यहां पे कटिंग करने के बाद तीन ब्रांच यहां पे निकल आए हैं एक इधर में है दोस्तों एक इधर में है और एक यहां पे है तीन ब्रांच निकल आया है और जब ये तीन ब्रांच जो निकले हैं दोस्तों ये कम से कम 2 से 2.5 फीट और जाएंगे ये तीनों ब्रांच तो इसको जो है फिर इसकी भी हम कटिंग कर देंगे एक बार ऊपर से कटिंग दोस्तों थोड़ा सा करना है लगभग लगभग 3 से 4 इंच ऊपर वाला छोर को कटिंग करना है और फिर उसमें दोस्तों फिर से ब्रांच निकलेंगे तो ये तीनों ब्रांच पे हम कटिंग करेंगे तो उसको 3G कटिंग बोलते हैं दोस्तों तो 3G कटिंग के बाद इसमें इतने सारे फिर ब्रांच निकल आएंगे कि हमें एक प्लांट में 10 प्लांट के बराबर हार्वेस्टिंग फ्रूटिंग मिलेंगे और सभी ब्रांच में ढेर सारी फ्लावरिंग फ्रूटिंग मिलेगी तो दोस्तों इसका एक और राज है कि इसमें हम देते हैं अपने घर का ही बना हुआ ऑर्गेनिक खाद और ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर जो आप अपने घर पे ही बिल्कुल फ्री में बना सकते हैं और नहीं तो फिर गाय का गोबर भी आप दे सकते हैं गाय का गोबर कम से कम तीन से 4 महीना पुराना होना चाहिए और गाय का गोबर देने से पहले दोस्तों आप ये जो पौधा देख रहे हैं ये हमने जो बता रहे हैं ये बोधी का पौधा है मान के चलिए इसको हम बता रहे हैं किस तरह से देना है यहां पे पौधे के जड़ में आपको गुड़ाई कर लेना है पहले एक दिन पहले पानी नहीं देना है उस समय और गुड़ाई करने के बाद इसमें तुरंत से आप एक मुट्ठी दो मुट्ठी आप गाय का गोबर का खाद दे दीजिए और उसके बाद तुरंत से पानी दे देना उस दिन आपको छोड़ देना है फिर दूसरा दिन उसमें भरपूर पानी दे दीजिएगा उसके बाद देखिएगा इसका ग्रोथ रॉकेट की गति से यह पौधे बढ़ेंगे आपके और फिर उसमें अच्छे खासे फ्रूटिंग और फ्लावरिंग लगेंगे दोस्तों यहां पे आप किचन कंपोस्ट भी बना सकते हैं इस तरह से देख लीजिए हमारे घर का किचन का वेस्टेड मटेरियल है जो सब्जियों के छिलके वगैरह निकलते हैं फलों के छिलके वगैरह इसमें है और चाय पत्ती वगैरह ये सभी चीज हम इसमें जमा करते रहते हैं जो भी हमारे किचन से वेस्टेज निकलता है सभी को हम यहां पे जमा करने के बाद इससे बना लेते हैं किचन कंपोस्ट ये किचन कंपोस्ट इतना शक्तिशाली खाद होता है दोस्तों इसके आगे सभी खाद फेल है ये किचन कंपोस्ट कैसे बनाना है इसका भी वीडियो हमारे चैनल पे अवेलेबल है जाके आप बिल्कुल फ्री में किचन कंपोस्ट बना के अपने पौधे में यूज़ कर सकते हैं यह पूरा मल्टीविटामिन खाद है दोस्तों एक तरह से इसमें सभी तरह की विटामिन मिला होता है ये दोस्तों एक हमने खीरा का भी प्लांट लगाया था घर का ही खाली चावल दाल बोरी का यूज़ करके और यह देख सकते हैं खीरा का प्लांट कितना अच्छा ग्रो कर रहा है और तंदुरुस्त और हेल्दी पौधा है और पूरा हराभरा है इसे हमने कोई भी ग्रो बैग नहीं दिया है घर का खाली चावल दाल बोरी का यूज़ किया है इसे लगाने के लिए तो इस तरह से दोस्तों आप अपने घर का खाली चावल दाल बोरी को भी यूज़ करके प्लांट लगा सकते हैं बेल वाले दोस्तों और जब बेल वाली जो सब्जियां जो लगाइएगा वो जब बेल आगे बढ़ने लगेंगे दोस्तों तो उसको आप रस्सी के सहारे या कोई बांस वगैरह से भी दे सकते हैं यहां पे तो हमने सभी रस्सी बांध बांध के ही चढ़ा दिया है तो आप रस्सी लटका लटका के भी रस्सी से भी आप इसको बांध दीजिएगा और रस्सी पे इस तरह से चढ़ते चले जाएंगे तो आपको इस तरह से आपका बेल भी ऊपर तक भागते चला जाएगा इसमें कोई भी कपर नेट वगैरह नहीं लेना है पैसे खर्च नहीं करने हैं दोस्तों हम बिल्कुल फ्री में गार्डनिंग करना सिखाते हैं आपको कोई भी पैसे खर्च नहीं करने हैं जितने कम से कम खर्च कीजिए और गार्डनिंग स्टार्ट कीजिए आप लोग एक बार गार्डनिंग स्टार्ट कर लीजिएगा तो उससे आपको होने वाले फायदे आपको खुद समझ में आएंगे दोस्तों और आपको एक बात बता दें कि अगर आप घर में ही अपने अनेकों तरह की सब्जियां उगाते हैं तो आपको अपने बाजार से जो केमिकल पेस्टिसाइड वाली सब्जियां मिलती है वो केमिकल पेस्टिसाइड वाली सब्जियां खाने से भी बचेंगे और आपको अपने घर में ही ताजी और ऑर्गेनिक सब्जियां मिल जाएंगी जब जी मन करे जब जी चाहे आप हार्वेस्टिंग करके अपने खाने में यूज़ कर सकते हैं तो दोस्तों और भी कोई जानकारी चाहिए गार्डनिंग रिलेटेड तो हमें कमेंट जरूर कीजिएगा हम आपके कमेंट का रिप्लाई करेंगे और आपके जो भी प्रॉब्लम होंगे गार्डनिंग में हम उस प्रॉब्लम का स्यूशन भी देंगे तो दोस्तों मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में तब तक के लिए दोस्तों अच्छा खाइए अच्छे से खाइए स्वस्थ रहिए स्वस्थ रहिए धन्यवाद एंड गुड लक

4 Comments

Write A Comment

Pin