Vegetable to plant in may which vegetables to plant in may May me konsi sabji lagane
In this video i try to give all information about which vegetables to plant in may May me ugane wali sabjiyan may mein konsi sabji lagane vegetable to plant in may may ki khati may me ye sabjiyan aapne ghar main ugane ya lagane
#growvegetables #vegetableplants #vegetablesgardening #kitchengardning
#homegardeningtips #summervegetables
#maymonthvegetables
अस्सलाम वालेकुम फ्रेंड आज की वीडियो में हम बात करेंगे कि मई के महीने में हम अपनी छत और टेरेस पर गमलों में कौन-कौन सी सब्जियां उगा सकते हैं वैसे तो मई के महीने में हम गर्मियों में लगने वाली सारी सब्जियां उगा सकते हैं लेकिन इन सब्जियों की केयर करना और मतलूबा टेंपरेचर फ्रॉम करना काफी मुश्किल काम होता है मैं आपको मई के महीने में सिर्फ वो सब्जियां उगाने के बारे में बताऊंगा जो सख्त गर्म मौसम में भी इजी सर्वाइव करती हैं और इन सब्जियों की कुछ खास केयर भी नहीं करना पड़ती और गर्म मौसम में इन सब्जियों से पैदावार भी अच्छी मिलती है तो नंबर वन पर हम मई के महीने में भिंडी उगा सकते हैं भिंडी का पौधा आप 12 इंच के गमले या ग्रो बैग में लगाएं भिंडी के पौधे उगाने के लिए आप बीज सीधे गमले में भी लगा सकते हैं और इन पौधों की सीडलिंग भी तैयार की जा सकती है मई के महीने में लगे हुए पौधों से आप जून के एंड तक भिंडी हार्वेस्ट कर सकते हैं भिंडी के पौधे सख्त गर्म मौसम में भी तेज ग्रोथ करते हैं और इन पौधों की कुछ खास केयर भी नहीं करना पड़ती नंबर टू पर हम मई के महीने में करेले के पौधे भी उगा सकते हैं करेले के पौधों की सीडलिंग तैयार करके भी लगाई जा सकती है और 20 सीधे गमले में भी लगा सकते हैं करेले के पौधे से ज्यादा करेले हार्वेस्ट करने के लिए नंबर वन तो गमले का साइज 18 इंच लाजमी होना चाहिए नंबर टू करेले के पौधे की ऐसे 3G कटिंग करें ऐसा करने से कम वक्त में काफी ज्यादा नई टहनियां निकल आती हैं और जितनी ज्यादा पौधे की टहनियां होंगी पौधे पर इतने ही ज्यादा करेले भी लगेंगे अगर आप करेले से ही बीज निकालकर करेले उगाना चाहते हैं तो वीडियो डिस्क्रिप्शन में मौजूद है आप इस वीडियो को जरूर वॉच करें नंबर थ्री पर हम मई के महीने में बैंगन भी उगा सकते हैं बैंगन के पौधे की पनीरी तैयार करके लगाई जाती है जब पौधा एक माह का हो जाए या पौधे पर चार से छह नए पत्ते निकल आए तो पौधे को बड़े गमले में ट्रांसप्लांट कर दिया जाता है बैंगन का पौधा आप कम से कम 15 इंच के गमले या ग्रो बैग में लगाएं अगर आप चाहे तो बैंगन के बीज सीधे गमले में लगाकर भी पौधे तैयार कर सकते हैं बैंगन आप चाहे गोल लगाएं या लंबे काले लगाएं या सफेद बीज लगाने का तरीका सेम ही होता है नंबर फोर पर हम मई के महीने में हरा धनिया भी उगा सकते हैं धनिए के बीज सीधे गमले में ही लगाए जाते हैं यानी इन पौधों की पनीरी तैयार नहीं की जाती धनिया आप 6 से 8 इंच के गमले में लगा सकते हैं बल्कि हरा धनिया घरों में उगाना इतना आसान है कि ना तो हमें इसके लिए बीज खरीदने की जरूरत पड़ती है और ना ही ग्रो बैग और गमले खरीदने की हम इस तरह वेस्ट बोतल में भी धनिया उगा सकते हैं और हमारे किचन में साबुत धनिया तो पड़ा होता है इसी धनिए को हम बीज के तौर पर लगाकर हरा धनिया उगा सकते हैं नंबर फाइव पर हम मई के महीने में पुदीना भी ग्रो कर सकते हैं पुदीना बीज और कटिंग दोनों तरह से उगाया जा सकता है लेकिन कटिंग से पुदीना आप बिल्कुल फ्री और बहुत आसानी से चंद दिन में ही ग्रो कर सकते हैं पुदीना ग्रो करने की काफी सारी वीडियो मेरे चैनल पर मौजूद हैं 3 दिन पहले पुदीना ग्रो करने की वीडियो अपलोड की थी इसका अपडेट आपको दिखाता हूं कि कैसे हम सिर्फ 8 से 10 दिन में पुदीना अपने घरों में उगा सकते हैं गर्मियों में भी आप इसी तरीके से पॉलीहोस बनाकर अपने घर में 100% पुदीना उगा सकते हैं कंप्लीट इंफॉर्मेशन जानने के लिए वीडियो डिस्क्रिप्शन में मौजूद है नंबर सिक्स पर हम मई के महीने में लौकी और घिया कद्दू भी उगा सकते हैं घिया कद्दू और लौकी के पौधों की आप सीडलिंग भी तैयार कर सकते हैं और बीज सीधे गमले में भी लगाकर पौधे उगाए जा सकते हैं लौकी और घिया कद्दू की बेल बहुत तेजी से और बहुत ज्यादा फैलती है घिया कद्दू और लौकी का पौधा लगाने के लिए आपको कम से कम 18 इंच के गमले या ग्रो बैग की जरूरत पड़ेगी फिर ही आप इन पौधों से अच्छी हार्वेस्टिंग ले सकेंगे नंबर सेवन पर हम मई के महीने में हल्दी के पौधे भी उगा सकते हैं हल्दी के पौधे उगाने के लिए हल्दी आपको सब्जी वाली शॉप से ही मिल जाएगी इसी हल्दी से आप पौधे उगा सकते हैं हल्दी का पौधा आप 12 इंच के गमले या ग्रो बैग में लगाएं हल्दी क्योंकि मिट्टी के अंदर ही बनती है इसलिए मिट्टी जितनी सॉफ्ट और बुरबुरी होगी उतनी ही ज्यादा पैदावार अच्छी मिलेगी हल्दी लगाने के लिए आप हाफ से 1 इंच तक मिट्टी हटाएं हल्दी रखें फिर इसी मिट्टी से बीज कवर करें हल्का-हल्का प्रेस करें और अच्छी तरह पानी दें तकरीबन 10 दिन में पौधे निकल आएंगे नंबर एट पर हम मई के महीने में हलवा कद्दू भी उगा सकते हैं हलवा कद्दू के बीज आप सीधे गमले में भी लगा सकते हैं और इन पौधों की सीडलिंग भी तैयार की जा सकती है हलवा कद्दू का पौधा आप कम से कम 18 इंच के गमले या ग्रो बैग में लगाएं नंबर नाइन पर हम मई के महीने में मिर्च के पौधे भी उगा सकते हैं मिर्च के पौधों की पनीरी तैयार करके लगाना ज्यादा बेहतर होता है अगर आप चाहे तो बीज सीधे गमले में भी लगा सकते हैं मिर्च का पौधा आप 12 इंच के गमले या ग्रो बैग में लगाएं नंबर 10 पर हम मई के महीने में टिंडा भी उगा सकते हैं टिंडे के बीज सीधे गमले में ही लगाएं टिंडे का पौधा आप 18 इंच के गमले या ग्रो बैग में लगाएं गर्मियों में छत पर लगे हुए पौधों की मिट्टी जल्दी खुस पर जो पौधे गमलों या ग्रो बैग में लगे होते हैं पौधों को सुबह और शाम के वक्त पानी देने का खास ख्याल रखें फ्रेंड्स मैं उम्मीद करता हूं आपको यह वीडियो पसंद आएगी वीडियो पसंद आए तो प्लीज वीडियो को लाइक शेयर और कमेंट करके जरूर बताया
28 Comments
Very good information video ❤
Very beautiful plants
Very informative video
Good❤
Waoo nice information 🎉🎉
Very great interesting
Bhoht achi vedios bnaty hai ap achi jankri Di nice❤❤❤
Bhoht achi vedios bnaty hai ap achi jankri Di nice❤❤❤
Nice information 🎉🎉🎉
Good information ❤❤❤
Good job ❤❤❤
A one advice 😊😊
🎉
Good video… well explained😊
Nice information
Both baray bro… keep it up….❤
Nice😊
Bhindi k beej kitne din mai ug tay hain ?
Very good ❤❤❤❤❤
sir bht achy mery poday thy ab un k patty gir gy sab k roots hari hain abi aur tamatar k poday b phol aur patty gaib ho gy atny tamatar utry thy kuch din pehlay plz beta dain wo kaisy thk hn gy
Bhai jese apny video my btaya tha mirach k pody ki care krny k bary my wse hii ma kr rhi hon lakin mirach k phool gir jaty hain ya to khilny sy pehly yellow ho kr gir jaty ya khilny k baad yellow ho kr gir jaty pani my b thori Kami ki fertilizer b di lakin phr b phool gir jaty hain
❤❤❤❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉
Me new plants like bougainvillea, money plant, hibiscus, jasmine aur Alovera ly ker aie hu magar saro ke patty sookh rahy ha, hala ke pani bhi dy rahi hu magar matti jaldi dry ho jati ha aur chat per kam dhoop vali jaga me rakhy ha, kindly solution bata dy
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
Good information sir .
Nice Information ❤❤❤
Ap ka num mil skta h
Mashaallah Good video🎉