easily grow pinaple plant in leaf/ gardening tips #fruit #short #video

इस तरह से अनानास उगा सकते हैं दोस्तों हमने इसको जो है ऊपरी टहनी जो है अनानास के फल का ऊपर का जो हिस्सा इस तरह का बचता है उसे पानी में ग्रो करके और इसे जब रूट आ गए तो उसके बाद इसे छोटे से गमले में ट्रांसफर कर दिए अब देखिए यह जो बहुत अच्छी तरह से बढ़ना शुरू हो गया है और बहुत बेहतरीन तरीके से अब चल रहा है तो इसमें अनास नहीं लग सकते इसके लिए ज्यादा सोइल मीडिया की जरूरत पड़ेगी तो अब इस तरह से जब ग्रो होने लगे आपका पौधा तो इसको इस तरह से छोटे पार्ट से निकाल के बड़े पार्ट में डाल देंगे तब जाके इस पे आपके फ्रूट नजर आएंगे तो इस वीडियो में इतना ही दोस्तों अच्छी लगी हो तो एक लाइक करें अभी तक हमारे चैनल पर नए हैं तो हमारे चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए इस तरह से जुगाड़ से भी आप बहुत सारे पार्ट पौधे लगा सकते हैं धन्यवाद आपका दिन शुभ हो

4 Comments

Write A Comment

Pin