Vegetable harvesting video
Tomato harvesting
chilli harvesting videos
bhindi harvesting
okra plant growing
tomato planting at home
when to harvest tomatoes

#trendingshorts #viralshorts #shortsfeed #satisfyingvideo #satisfying #organicfarming #harvest #urbanfarming #homegrown #foodshorts #vegetables #gardening #explore #growyourownfood #gardentips #nature #foodshorts

हेलो गाइस कैसे हैं आप आशा करती हूं कि आप सब लोग अच्छे होंगे आज मैं तोड़ने जा रही हूं इस सीजन का पहला खीरा जैसा कि आप देख सकते हैं यह साइज में कितना बड़ा है और छोटे-छोटे मेरे खीरे अभी और लग रहे हैं यह देखो मुझे एक खीरा और मिला इसके साइज को देख के लग रहा है यह कि और नहीं बढ़ेगा तो इसे भी तोड़ लेती हूं और अब तोड़ती हूं मैं अपने सब्जियों का राजा बैंगन राजा को जो कि कितना सुंदर और चमकदार दिखाई दे रहा है इसके वजन की वजह से इसकी डाली पूरी तरह से जो है वह झुक गई है और यह रहे मेरे छुटू बैंगन इनको मैंने जो है टाइम से तोड़ा नहीं था जिसकी वजह से यह भी साइज में काफी बड़े हो गए हैं अब तोड़ती हूं कुछ भिंडियां भिंडियां तो आज तोड़ो तो फिर 2 दिन बाद फिर तोड़ने के लायक हो जाती हैं और अगर इन्हें हम टाइम से तोड़ते नहीं हैं तो यह पेड़ों पे बूढ़ी हो जाती हैं और अब तो बरसात की भिंडियां आएंगी वो तो इतनी बड़ी-बड़ी होती हैं उनको तोड़ने के लिए तो हमें काफी ऊंचाई से उन्हें तोड़ना पड़ता है और अब मिल गई मुझे कुछ शिमला मिर्चें इनको भी तोड़ा जाए आज तो मेरी एक बास्केट तो ऐसे ही भर गई है लगता है मेरी दूसरी बास्केट भी मुझे मंगानी पड़ेगी मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मुझे आज इतनी सब्जियां मिलेंगी और आजकल बंदर भी इतने आ गए हैं वो उतना सब्जियों को खाते नहीं है कि जितना वो उनका नुकसान कर देते हैं और यह मिल गए मेरे को छोटे-छोटे लाल-लाल पके टमाटर इनको भी तोड़ लेती हूं क्योंकि गर्मी का मौसम है अगर मैं आज लेट करूंगी इनको तोड़ने के लिए तो यह कल तक खराब हो जाएंगे और अब तोड़ती हूं कुछ हरी मिर्चें इस बार मेरी मिर्चें काफी अच्छी हुई हैं क्योंकि मैंने इसमें अपनी वेस्ट कंपोस्ट वाली खादी ही डाली है जिसकी वजह से इनकी ग्रोथ काफी अच्छी हुई है और जब हरी मिर्च को लगाते हैं तो अगर आप ऊपर से इनकी टिप्स तोड़ के लगाते हैं तो यह काफी अच्छे से फैलती हैं और मेरे हस्बैंड तो बिना हरी मिर्च के वो खाना पसंद ही नहीं करते हैं इसलिए मैंने कहा पहले ही तोड़ लेती हूं अब तोड़ती हूं कुछ पुदीना पुदीना जो है वह गर्मियों में रेगुलर ही खाते हैं हम और इनकी हमने दो-तीन बार अच्छे से कटिंग कर ली थी जिसकी वजह से यह अच्छे से फैल गया है और मैं अब इनको काट के सुखा लूंगी और इनका पाउडर बना लूंगी ताकि सर्दियों में हम रायते में इसका यूज कर सकें अगर आपको मेरा वीडियो पसंद आए तो प्लीज मेरे चैनल को लाइक शेयर सब्सक्राइब जरूर करें थैंक यू

27 Comments

  1. आपका जादुई बगीचा ❤❤💫💫💫💫 अनगिनत सब्जियों का खजाना 🎉🎉

  2. Di aapka channel bahut achcha chal raha hai bahut jaldi aapka koi video viral hoga aur aapka channel monetize ho jaega❤❤❤❤❤❤

Write A Comment

Pin