Monsoon se pehle Vegetable gardening ke tayari ,le aye itne sare Container #youtubevideo #gardening #containergardening #vegetables
#g3indiagarden #organicgardening #organicvegetables #urbangardening #terracegarden

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है आपके अपने गार्डनिंग चैनल जी3 इंडिया गार्डन में दोस्तों कई बार ऐसा होता है किसी काम की शुरुआत करते समय हम इतना सोचते नहीं है कि इस काम के हमें कितने अच्छे रिजल्ट मिलने वाले हैं तो ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ कुछ महीने पहले किए हुए काम की शुरुआत के इतने अच्छे रिजल्ट मुझे मिलेंगे यह मैंने सोचा नहीं था फ्रेंड्स मैं बात कर रही हूं अपनी वेजिटेबल गार्डनिंग की जो कि मैंने दिसंबर के महीने में शुरू की थी छोटे-छोटे दो शिमला मिर्च एक टमाटर और कुछ प्याज की पौध के साथ दोस्तों यूं तो गार्डनिंग करते हुए मुझे सालों हो गए हैं जब बच्चे छोटे थे तब भी मैं थोड़ी-थोड़ी गार्डनिंग करती रहती थी लेकिन टेरेस गार्डनिंग मैंने शुरू की थी 2019 में लॉकडाउन के समय और मैंने उसमें वेजिटेबल गार्डनिंग भी की थी लेकिन उसके मुझे बहुत अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिले थे जिसके कारण मैंने वेजिटेबल गार्डनिंग करना कम कर दिया था और ऑर्नामेंटल प्लांट फूलों वाले पौधे मैंने अपने गार्डन में ऐड कर लिए थे और आज की डेट में करीब मेरे पास 400 के करीब गमले हैं मेरे टेरेस पर और उनमें मैं फूल के पौधे और ऑर्नामेंटल प्लांट्स लगाती हूं लेकिन इस बार यूं ही बैठे-बैठे दिसंबर में एक दिन मुझे लगा कि वेजिटेबल गार्डनिंग शुरू करनी चाहिए और मैं अपने हस्बैंड के साथ गई और मैं दो ड्रम लेकर आई क्योंकि पहले जब मैंने वेजिटेबल गार्डनिंग की थी तो उसके मुझे अच्छे रिजल्ट्स नहीं मिले थे क्योंकि मैंने गमलों में या फिर ग्रो बैग्स में उनको किया था जिनके साइज की भी जानकारी तब मुझे नहीं थी लेकिन अब इतने सालों में गार्डनिंग करते-करते और प्रॉपर अपने आप करते-करते मैंने कोई माली नहीं लगाया हुआ है मैं टेरेस पर गार्डनिंग खुद करती हूं तो हस्बैंड और मैं गए हमने दो ड्रम लिए उनमें हमने अच्छे से मटेरियल फिल करा मिट्टी वगैरह रेडी करके फिल करी और इन पौधों को लगा दिया जिनकी मुझे बहुत ही अच्छी हार्वेस्टिंग मिलना शुरू हो गई थी जैन के मिड से जनवरी के मिड से मुझे यह हार्वेस्टिंग मिलना स्टार्ट हो गई थी उसके बाद फरवरी एंड या फिर मार्च में मैंने लगा दी थी उन्हीं कंटेनर्स में लौकी की बेल और साथ में लगाई थी करेले की बेल और शिमला मिर्च के पौधे तो ऑलरेडी चल ही रहे थे कुछ टमाटर के सीड्स भी मैंने डाल दिए थे इन्हीं कंटेनर्स में तो उनके भी पौधे निकल आए हैं फ्रेंड्स और उसके बाद मुझे लौकी की भी बहुत अच्छी हार्वेस्ट मिल रही है इस समय और करेले भी बहुत अच्छी हार्वेस्ट मिल रही है साथ ही छोटी-छोटी काफी सारी लौकी आप देख सकते हैं बन रही हैं इवन कुछ तो सूख जाती हैं क्योंकि इतनी सारी लौकी बन रही हैं तो उन सभी को पॉलिनेट करना पॉसिबल नहीं हो पाता है कई बार देखिए काफी काफी सारी इसमें छोटी-छोटी लौकी लग रही हैं तो ओवरऑल देखा जाए तो जब से मैंने यह वेजिटेबल गार्डनिंग स्टार्ट की है मुझे कुछ ना कुछ ऑर्गेनिक सब्जियां अपने गार्डन से मिलती ही रहती हैं तो जब किसी चीज के अच्छे रिजल्ट्स हमें मिलते हैं तो उस काम को और ज्यादा करने की इच्छा अंदर से होती है तो संडे को मैं गई थी मार्केट और ले आई हूं काफी सारे नए कंटेनर्स नर्सरी से कुछ प्लांट्स और साथ में मिट्टी इसके अलावा गार्डनिंग का और भी सामान मैंने ऑनलाइन मंगाया है जिसके अपडेट्स आपको आने वाले वीडियोस में मिल जाएंगे प्लांट्स में फ्रेंड्स मैं लेकर आई हूं यह देखिए यह है एक चाइना डोल या फिर आप इसको रेडर मशीरा के नाम से भी जानते होंगे बहुत ही सुंदर लगता है बिल्कुल आर्टिफिशियल प्लांट का लुक देता है यह एक्चुअली मेरा यह जो गमला आप देख रहे हैं सिरेमिक का इसमें मैंने एरिका पाम लगाया हुआ था जो कि अचानक से ही सूख कर खराब हो गया तो यह मेरा गमला खाली हो गया था तो इसके लिए मैं यह प्लांट लेकर आई हूं और अभी दो-तीन दिन बाद मैं इसको रिपॉट कर दूंगी इसके अलावा जो मैं दूसरा प्लांट लेकर आई हूं वह है यह अंगूर की बेल यह मुझे ₹50 का पड़ा है जबकि वह जो चाइना डॉल वाला प्लांट है वह मुझे ₹200 का बड़ी मुश्किल से दिया है नर्सरी वाले ने अच्छी खासी हाइट है प्लांट की अराउंड 1/2 फुट का वह प्लांट होगा 1ढ़ से भी ज्यादा ही होगा तो काफी अच्छा प्लांट हेल्दी प्लांट है तो ₹200 का वह बड़ी मुश्किल से मुझे उसने दिया है हालांकि वह उसको ₹250 का बता रहा था और यह जो अंगूर की बेल है यह ₹50 का मुझे मिला है और इसका मुझे आईडिया नहीं है नर्सरी वाले ने बोला है कि यह लंबा वाला अंगूर है बाकी तो जब अंगूर आएंगे तभी पता चलेगा कि कौन सा अंगूर है तो घर आने के बाद सबसे पहले हमने टेरेस पर पहुंचाए सारे ड्रम और कोकोपीट मेरे पास ऑलरेडी रखी हुई थी एक पूरी ब्रिक 5 केजी वाली तो उसको मैंने भिगोकर छोड़ दिया है एक ड्रम में अभी होल नहीं किए थे तो उसको पहले भिगोकर उसको निकालकर सुखा दूंगी उसके बाद उसमें होल्स करूंगी तो नेक्स्ट डे देखिए हमने सबसे पहले कंटेनर्स में होल्स किए फिर जितनी भी मेरे पास गीली पत्तियां थी सूखी पत्तियां थी उनको मिक्स करके मैंने जितना पॉसिबल था आधे तक कंटेनर्स को फिल किया जो मेरी कुछ काफी सारी कटिंग्स जो मैं निकालती रहती हूं गार्डन से वह डीकंपोज हो गई थी हाफ से ज्यादा तो उनको भी मैंने छोटे कंटेनर्स में फिल किया मिट्टी कम पड़ गई तो फिर दो कट्टे मिट्टी और लेकर आए उसके बाद मतलब इस तरीके से काम को करते-करते हमें करीब छ सात दिन लग गए हैं इन कंटेनर्स को तैयार करने में क्योंकि हमारे यहां मानसून सीजन ऑलमोस्ट शुरू हो चुका है किसी भी दिन बारिश हो सकती है तो इसलिए यह सारे काम मुझे करना बहुत जरूरी था और अभी मेरी छुट्टियां भी चल रही हैं तो यह जितने भी काम हैं इनको मैं सुबह-सुबह गार्डन में जाकर कर लेती थी किसी भी ग्रो बैग को भरने का सबसे आसान तरीका है कि उसमें नीचे आप जितनी भी आपके पास सूखी पत्तियां हैं गीली पत्तियां हैं उन सभी को दबा दीजिए हो सके आपके पास हो तो थोड़ा बहुत गार्डन वेस्ट भी उसमें दबा सकते हैं लेकिन गार्डन वेस्ट नीचे रखना चाहिए उनको ज्यादा ऊपर नहीं रखना चाहिए क्योंकि कई बार क्या होता है कि पौधे की जो जड़े हैं वह खराब हो जाती हैं क्योंकि गार्डन वेस्ट सड़ता है सड़ने के बाद उसमें कीड़े पनप जाते हैं बहुत ज्यादा और कई बार वो पौधे की जड़ों को खराब कर देते हैं तो आप अगर गार्डन वेस्ट भी डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं लेकिन उसको नीचे रखिए फिर उसके ऊपर अच्छी सी मिट्टी की लेयर डालिए मिट्टी बनाने के लिए क्योंकि हम वेजिटेबल गार्डनिंग कर रहे हैं तो अच्छी रिच सोइल हमें चाहिए तो काफी सारी चीजें मैंने यहां पर ऐड की हैं जैसे कि नीमखली राइस हस्क और यह जो आप देख रहे थे अभी यह मैंने डाला था बायो एंजाइम इसमें कोयला मैंने ऐड किया है और बोन मील मैंने यहां पर ऐड किया है और मिट्टी में ऑलरेडी मैं मिट्टी और गोबर की खाद को मिक्स करा कर लाई थी नर्सरी से ही तो वह मैंने यहां पर डाली है कोकोपीट ऐड की है और साथ में रेत मिट्टी को हल्का बनाने के लिए तो अच्छे से कंटेनर में ही मैंने सारी चीजों को डालकर उनको मिक्स कर दिया था तो देखिए ऑलमोस्ट सारे मेरे कंटेनर्स रेडी हो गए हैं एक कंटेनर में क्योंकि मिट्टी खत्म हो गई थी तो मिट्टी अभी जब आएगी तो मैं इस कंटेनर को यह देखिए यह वाला कंटेनर है ऑलमोस्ट सारी चीजें फिल हैं सिर्फ मिट्टी ऊपर से ऐड करना रह गई है बाकी मैंने सारी सारे कंटेनर्स को रेडी करके इस तरीके से क्लीनिंग वगैरह सब करके छोड़ दिया था और उसके बाद मैंने इसमें अच्छे से वाटरिंग भी कर दी है जिससे कि इसमें माइक्रोबल एक्टिविटीज स्टार्ट हो जाएं अब तीन से 4 दिन के लिए मैं इनको एज इट इज छोड़ दूंगी उसके बाद मैं इसमें सीड्स लगा दूंगी या प्लांट्स जो भी मुझे लगाना है मैं इसमें लगा दूंगी तो अभी तो मैंने सीड्स लगाने का ही सोचा है अगर सीड्स अच्छे से जर्मिनेट हो गए तो ठीक है नहीं तो फिर मैं रेडी प्लांट्स लेकर आऊंगी नर्सरीज से और उसको इसमें लगा दूंगी तो दोस्तों ये है मेरी वेजिटेबल गार्डनिंग की तैयारी जो कि मैंने मानसून आने से पहले कर ली है तो अगर आप भी वेजिटेबल गार्डनिंग करना चाहते हैं तो अभी कर लीजिए सारे काम जिससे कि मानसून आने से पहले आपका भी गार्डन तैयार हो जाए तो दोस्तों वीडियो आपको कैसा लगा मुझे कमेंट करके जरूर बताइएगा आज की वीडियो में बस इतना ही मिलते हैं नेक्स्ट वीडियो में एक नए टॉपिक के साथ तब तक के लिए स्वस्थ रहिए मस्त रहिए टेक केयर एंड बाय बाय

2 Comments

Write A Comment

Pin