Fieldstar agriculture tools🔥 #gardeningtools #automobile #farmequipment #farmmachinery #fieldstar #tractorrotavator #agriculture #tractor #funny #sabji #terracegarden #vermicompost #kehti

देखिए दोस्तों, आज लेके आए हैं अपने थ्री स्टार के टूल। देखिए हमने कॉम्बो बनाया है जिसमें तीन टूल को रखा है। सबसे पहला टूल कल्टीवेटर होता है। इसका काम होता है मिट्टी की जुताई के साथ-साथ गुड़ाई करना और ये सख्त से सख्त मिट्टी में चल जाता है और इसको चलाना बड़ा ही शानदार होता है। और दूसरा टूल हम दिखा रहे हैं अपना रीज़र जो मिट्टी की जुताई के साथ-साथ मेड बनाने का काम करता है और यह हर तरह की मिट्टी में कामयाब होता है। मूली की सब्जी, बैंगन की सब्जी में मिट्टी डालने का काम बड़े आराम से करता है। तीसरा टूल होता है रोटावेटर जो मिट्टी की परत को तोड़ता है और साथ के साथ गुड़ाई करता है। इसको चलाना बड़ा ही शानदार होता है और हमने इसको कॉम्बो में जो पैक बनाया है इसकी कीमत लगभग 2800 के आसपास है। आप इसको देख सकते हो और यह बड़े ही शानदार टूल होते हैं। इनसे काम करना बड़ा आसान होता है। आप दिए गए नंबर पर जाकर अपने ऑर्डर को बुक करवा सकते हो। धन्यवाद।

Write A Comment

Pin