Your queries :-

How should I plan my vacation?
What are the 10 steps in planning a vacation?
How I spent summer vacation 10 lines?
What is the best plan for summer?

Highlights –

Summer vacation how to plan pdf
Summer vacation how to plan in english
Summer vacation how to plan in india
Summer vacation plans for students
Plan for summer vacation essay
My plans for summer vacation Essay
#summervacation #planing #ghamusaranshorts #ytshorts #morningroutine #earlymorning

मुझे देख के डरना मत। सुबह 4:00 बजे मेरी शक्ल इतनी भयानक ही होती है और आज दिन में मुझे 50ों काम करने हैं। इसलिए थोड़ा ज्यादा जल्दी उठी हूं। सबसे पहले तो यह बीज और ड्राई फ्रूट्स भूनने हैं। और इधर चाय के लिए पानी गरम हो रहा है। और इधर यह बीज ठंडे होंगे तब तक मैं अपने लिए शेक बना लेती हूं। रात के भिगोए हुए ड्राई फ्रूट्स और केले और दूध डाल दिया है। और कुछ और अटरम पटरम चटरम डाल के इसको बना लूंगी। वैसे तो मैं मीठा कभी बनाती नहीं हूं। लेकिन खजूर होते हैं तो डाल लेती हूं। वरना फीका ही पीती हूं। अखरोट भुन लिए हैं और बादाम पहले के भुने हुए हैं। काजू बुनने की जरूरत है नहीं। तो यह ठंडे होंगे तब तक हम अपना शेक बना लेते हैं और आपको लगता होगा कि शेकवेक बना के एकदम फैशन-वैशन दिखाती है। भाई यह मेरी मजबूरी है और मेरी मजबूरी का नाम है ग्रीन टी। जो यह लफड़ा मैंने खुद अपनी खुशी से पकड़ रखा है। क्योंकि ये ग्रीन टी भूखे पेट पऊंगी तो उल्टी हो जाएगी और खाना खा के पीूं तो खाना बनाना पड़ेगा। लेकिन सबके ही खाना बनाऊं तब तक 8 9:00 बज जाएगी। तब तक तो माइग्रेन ही शुरू हो जाएगी। बच्चे तो यहां घोड़े बेच के सो रहे हैं और मेरा तो यूं समझ लो कि फिट रहने का दिमाग में जो फितूर चल रहा है ना उसका शौक भी पूरा हो जाएगा और माथा भी नहीं दुखाना। इधर बालकनी में अच्छी हवा चल रही थी तो बाल भी सुबह के 4:00 बजे के धोए हुए सूख गए हैं और हमारा शेक भी कंप्लीट हो गया है। तो अब हम करेंगे कुछ मोबाइल का काम। अरे नहीं उससे पहले यह जहर तो पीना ही है ना और यह इतनी ज्यादा कड़वी लगती है मुझे तो जैसे एक बार तो विश के तालाब में डुबकी लगा के बाहर आ गई हूं। लेकिन फिर भी यह चौंचलेबाजी करनी है तो करनी ही है। अब इसके ऊपर खजूर खा के मुंह ठीक किया। बाहर आके काम करने बैठ गई हूं। वीडियो का कुछ काम कंप्लीट करने के बाद कुकिंग की बारी। आज मैं घर पे हूं तो दिव्या का फेवरेट पुलाव बनेगा। और इसके अलावा सब्जी रोटी तो बनेगी लेकिन बच्चे खाते हैं आलू की सब्जी। तो वह भी बना दी और इधर दूध गरम कर दिया। इसको जमाना है और फिर यह टिंगर सबसे पहले उठता है और बाकी बच्चों को जगा देता है। आज तो पुलाव बने हुए थे तो दिव्या तो उस पे टूट पड़ी है और इसको भी दे दिया है। इसने थोड़ा सा खड़े-खड़े खाया और फिर शर्म आ गई तो भाग गया। अब मैं लगूंगी सफाई में और जिस दिन घर पे होती हूं ना थोड़ी ज्यादा रगड़गड़ के डीप क्लीनिंग करनी पड़ती है। और जिस दिन नाश्ता जल्दी कर लेती हूं ना उस दिन ऐसा लगता है पेट में खड्डा हो गया है और तीन-चार गुना ज्यादा भूख लग गई। भूख तो बड़ी तेज लगी हुई है। लेकिन अभी तक खाना नहीं खाया। पहले सफाई कर लेती हूं। किचन टॉप क्लीन हो चुका है। गैस चूल्हा भी साफ हो गया है। बर्तन पहले ही मैंने धो लिए लेकिन एक बड़ा काम है। आज डब्बों को भी थोड़ा हाथ फेरना पड़ेगा। तो इनको साफ करने के बाद बचता है यह एयर फ्रायर। इसकी भी सफाई हो गई और इसके पास जो तीन स्लैब लगी है इस पे वॉलपेपर भी हमने उसी दिन लगाया था। भाई छुट्टी का पहला दिन ऐसा निकलता है ना तो चार दिन का काम तो हो जाता है लेकिन थकान से चूर-चूर हो जाते हैं इसलिए अगले तीन दिनों तक बीमारों की तरह पड़े रहते हैं। अब ये ड्राई फ्रूट्स छांव कर देते हैं। तो ये सारे मिक्स ही करने हैं। आपको क्या लगा मैं लड्डू बनाने वाली थी भाई इस गर्मी में लड्डू कौन बनाएगा? अरे ये तो रात को भिगोने के लिए रेडी किए हैं। बाकी बच्चे रसोई में आते-जाते कूड़-कूड़ करेंगे। तो आपको यह वीडियो कैसा लगा कमेंट में जरूर बताना। और गमू ससानी चैनल को सब्सक्राइब कर दीजिएगा। पपाई पपाई।

21 Comments

  1. Aap itni early morning uthti hun,fir school jati hain, return hone k baad diy,fir marketing,for raat k khana,fir kahin sona,aap fit hain,aur bahut act6bho,tabhi aap 7baje se pahle nashta aur lunch taiyar kar leti hain,aur fir school,for pure din,daud bhag,lekinujhe lagta hai,aapko dopahar me thodi nind ki zarurat hai,nind n puri hone ki wajh se aapka face kafi dubla hai,chahe aap week me ek do diy video upload karen,lekin please achchi nind bhi fitness k liye zaruri hai,jab aap puti nind lengi,tabhi aapka face par thodi fat ayegi, please dear,aap khud ki nind k liye bhi time zarur den, please my hard working supar lady.🎉🎉❤❤

  2. Itni jaldi ye bol rahi hai meri saans fhool rahi hai bas kar bahen 😂😂😂😂😂😂😂

Write A Comment

Pin