8 inspiring staircase wall decor panter iedas…
nydecor #balconymakeover #gardenmakeover
#balconydecor #balconymakeover #gardenmakeover
#gardenmakeover #creativity #Entrancewalldecore #wastematerialcrafts
entrance makeover,entryway decor,entryway makeover,entryway refresh,entryway style,entryway styles,front yard landscaping
#makeover #entrance #decoration #home #decorideas #landscaping #garden
,garden design,garden renovation,home decor,home entrance,home entrance decor,home exterior,outdoor makeover,patio decorating ideas, makeover,porch decor,porch design,porch ideas,porch inspiration,varendah ideas,veranda ,veranda decor,veranda design,veranda makeover,veranda style, stares decoration
Extremesmall balcony makeover, apartment balcony makeover, tiny balcony makeover, swarga balcony makeover, open balcony makeover, cozy balcony makeover, small balcony makeover ideas, ground floor balcony makeover, big balcony makeover, aesthetic balcony makeover, simple balcony makeover, renter friendly balcony makeover, balcony makeover, indian balcony makeover
#balconymakeover #balconydecor #balconymakeoveridea #homedecoration
#shorts #plantscare #youtubeshorts
balcony garden,balcony decorating ideas,indian balcony decorating ideas,indian balcony makeover,indian balcony tour,indian balcony garden,indian balcony garden decoration ideas,indian balcony garden ideas,balcony makeover,balcony makeover diy on a budget,indian home decor,planter ideas,planter ideas diy,planter ideas indoor,garden ideas diy,indoor plants,indoor plants for beginners,balcony seating ideas,balcony seating diy,balcony seating ideas india extreme balcony makeover,small indian balcony tour,indian style balcony decor,diy balcony garden,balcony decor,balcony decorating ideas cheap,rental friendly balcony makeover,balcony makeover diy on a budget,rental balcony makeover,rental makeover,waste cardboard craft,extreme balcony makeover(zero budget),diy decor ideas,budget friendly balcony makeover,balcony landscape ideas,indian balcony garden,vertical gardning
#plastic #plsticcontainer #bestoutofwaste #homedecoration #diy #diycrafts #diyideas #balconymakeover #balconygarden #balconygardenideas #balconygardenpots #shortsvideo #fairygardens #fairygardenideas r#reuseidea #indoorplant
video link
wall putty flemingo making….
plnter stand with bottle
Craftholic 1.0 …..This is our channel, where we primarily recycle waste materials to make new goods or crafts. DIY stands for “DO It Yourself,” and we are working to assist individuals in using readily available resources to produce new, inventive items. Craft is an art that has no definition; for me, it’s about creating with enthusiasm and enjoying the results.
Thank you for watching
Craftholic 1.0
Create passionately..
like share and subscribe…..
[संगीत] हेलो वेलकम टू माय चैनल क्राफ्ट ऑलिक 1.0 जी रहो। आज ना हम गार्डन का और एक मेकओवर करने जा रहे हैं। एक्चुअली मैं हमेशा बालकनीज के ही वीडियो बनाती हूं। तो आज मैंने क्या सोचा कि आज हम कुछ अलग बनाएंगे। तो मेरा जो यह होमटाउन है, यहां का जो मेरा घर है, वहां पे लिविंग रूम और किचन नीचे है और ऊपर ऊपर सब बेडरूम्स हैं। तो उसके अकॉर्डिंग बहुत सारी सीढ़ियां है। तो यह जो सीढ़ियां है, स्टेयर्स है, इनको भी हम सजा सकते हैं और बहुत अच्छा लुक दे सकते हैं। घर को बहुत ही अच्छा लुक आ जाता है इससे। मैंने क्या सोचा? एक्चुअली जो रूम के बाहर की मेरी जो टेरेस के यहां पे आने की सीढ़ी है वो हम अच्छी तरह से सजा सकते हैं। उसको डेकोरेट कर सकते हैं। तो मैंने आज वही डेकोरेशन मेकओवर आपको दिखाने का सोचा है। तो आज का यह जो मेक्योर है इसमें मैंने बहुत सारे डीआईवाई यूज किए हैं जो कि हमेशा की तरह मैंने बहुत सारे वेस्ट मटेरियल से ही बनाए हुए हैं। तो, इसी का ही आज हम बहुत सारे डीआईवाई का यूज़ करके बालकनी का नहीं यह जो स्टेयर्स है उनका रिनोरेशन करेंगे या फिर मेकओवर करेंगे। तो चलो देखते हैं कि आज का यह वीडियो आपको कैसा लगता है और शुरू करते हैं आज का यह। अभी आज हम जो मेकओवर करने जा रहे हैं वो एरिया है वो इस तरह से दिखता है। हमेशा यहां पे कुछ नहीं रहता है। तो इसी को ही आज हम थोड़ा अलग लुक दे देंगे। तो शुरू करते हैं फर्स्ट डीआईवाई जो कि मैंने कार्डबोर्ड से ही बनाया है। इसका जो वॉल है साइड का उसको डेकोरेट करने के लिए हम ये डीआईवाई बनाएंगे। कार्डबोर्ड पीस के ऊपर मैंने सर्कल शेप ड्रॉ किया और उसको कट कर दिया। साइड में मैंने मास्किंग टेप लगा के ये सारे पेंटिंग बना दिए। छोटे-छोटे पांच छह पेंटिंग में मैंने इसके ऊपर बनाए हैं। अभी चलते हैं हमारे दूसरे डीआईवाई की तरफ। यह बहुत ही इंटरेस्टिंग है। हमारे सबके घर में यह जो पार्सल के टिफिन आता है वो रहते ही है। मैं वो जमा करके रखती हूं। तो इसी से ही आज के ये डीआईवाई हम बनाएंगे। एक्चुअली ना मेरे पास एक बड़ी हाइट वाला और एक छोटी हाइट वाला टिफिन था। तो मैंने क्या किया? मुझे ऊपर वाले टिफिन को थोड़ी हाइट देनी थी। तो इसके लिए हम क्या करेंगे? पहले एक कार्डबोर्ड पीस कट कर लेंगे और उसको ऊपर की तरफ हम ग्लू गन की मदद से स्टिक करेंगे। अभी इसको ना एक हेयर बैंड जैसे लुक आ गया तो और हाइट भी थोड़ी बढ़ गई। तो इसको हम अभी कलर करेंगे। पहले हमें वाइट कोट देना पड़ेगा क्योंकि प्लास्टिक के ऊपर कलर नहीं बैठता है अच्छी तरह से। कुछ लाइट कलर रहता है वो बैठ जाते हैं। लेकिन आज जो कलर मैंने चूज़ किए थे वो इतने भी लाइट वगैरह नहीं थे और नहीं बैठ रहे थे अच्छी तरह से। तो मैंने पहले वाइट कोट दे दिया। उसके ऊपर फिर मैंने जो फेस के लिए लाइट कलर चाहिए था वो दे दिया और फिर जो हमारे डोल के कपड़े हैं वो मैंने पेंट करना शुरू कर दिया। आप कोई भी कलर चूज़ कर सकते हो। इसके लिए ना मैंने छोटे-छोटे पेपर ग्लास लाए हुए थे जिसके हम हाथ और पैर बनाएंगे ये डोल के। तो इसको भी मैंने पेंट करके ले लिया। इस तरह से सारा पेंटिंग का काम करने के बाद मैंने जो ग्लास है उसके अंदर छोटा सा होल बना के रोप को इंसर्ट कर दिया। अभी जो हमारे डोल के ड्रेस है उसका डिटेलिंग हम धीरे-धीरे करेंगे। इसको करने के लिए आप जो हमारे रेगुलर पेंट है वो भी यूज कर सकते हैं। एक्रेलिक पेंट नहीं तो आप ऑइल पेंट भी यूज कर सकते हैं। आप यह चीजें बाहर रख रहे हो तो इसके लिए ऑइल पेंट बहुत ही अच्छे रहते हैं। इस तरह से हमारे ये जो बेसिक पेंट है वो करके रेडी हो गए। अभी हम फेस की डिटेलिंग करेंगे जो हमारे डॉल्स है उसकी। अभी ना मेरे पास ये जो गार्डन हम बना रहे हैं वहां पे स्टेयर्स है। तो उनको यूटिलाइज करने के लिए मैंने ये डॉल्स बनाए हैं। यह बहुत ही सुंदर लगेंगे जब हम वहां पे सीढ़ियों पे इनको रखेंगे। मैंने पहले ही दो डॉट्स बनाए हुए थे पहले के मेकओवर में। तो अभी के यह दो डॉल्स और जो मैंने पहले बनाए हुए थे वो दो ऐसे यूज करके हम यह जो मेकओवर है इसमें यूज करेंगे। अभी ये दोनों डोल के फेसेस और यह सारे डिटेलिंग करके रेडी है। आप जितना इनको फेशियल एक्सप्रेशन अच्छे दोगे वो बहुत ही क्यूट लगती है। और मेरे हमेशा के जो गार्डन मेकओवर रहता है उसमें यह एक दो डोल तो रहती ही है। एक एक हैप्पीनेस की फीलिंग आती है। यह डोल हम जब वहां पर रखते हैं तो यह जो ग्लास वगैरह है इसको टाई करने के लिए आप रोप या नाडा भी यूज कर सकते हो। आपके पास जो चीजें अवेलेबल है आप उसी से ही यह बना सकते हो। तो ये सारे जो दोनों डोल थे वो मैंने बना के रेडी कर दिए। अह इसको हम ऊपर से होल्स करके भी जोड़ सकते हैं। लेकिन मैं हमेशा ही मास्किंग टेप का यूज़ करके ही जोड़ती हूं इनके हाथ और पैर। अभी ऊपर का जो हिस्सा है फेस का वो हमें वहां पे स्टिक करना है। तो मैंने इस बार क्या किया है? ग्लू गन की मदद से ही इसको मैंने स्टिक किया है। ताकि ऊपर के जो गमले है ना वो थोड़े हैवी रहेंगे तो भी कुछ फर्क नहीं पड़ेगा। तो इस तरह से हमारे यह दोनों डॉल्स बनके रेडी है। अभी चलते हैं हमारे तीसरे डीआईवाई की तरफ। हमारे घर पे ना ईजीली मिल जाने वाली ये जो प्लास्टिक बॉटल है वो आज यूज करेंगे। मेरे पास दो थी तो इसी का यूज़ हम करेंगे। ऊपर का रैपर निकाल के हमें सेंटर से इसको कट करना है। और फिर एक स्क्वायर या रेक्टेंगुलर शेप में हमें इसको कट करना है। और फिर हमें बॉटल को कलर करना है। तो इसके बाद मैंने इसको येलो कलर दे दिया। एक बॉटल को थोड़ा डार्क दिया है और एक बॉटल को थोड़ा लाइट दिया है। फिर इसके ऊपर छोटे-छोटे डिज़ाइन डॉट्स के निकाल दिए और इसको रेडी कर दिया। यह बनाना बहुत ही इजी है। इसका जो ढक्कन था उसको भी मैंने ब्लू कलर से पेंट किया है। अभी क्या करेंगे? जो हमने सेंटर में होल किया है उसके साइड्स में जहां पे जगह रहेगी वहां पे छोटे-छोटे होल हम बनाएंगे। वहां से हम रोप को अंदर डालेंगे। अंदर की तरफ से हम उसको नॉट बांध देंगे और फिर इसको हम अच्छी तरह से टांग देंगे। तो यह दोनों तरफ से हमने यह जो रोप है वह डाल दिया और इसका हैंगिंग प्लांटर स्टैंड हमने बना दिया। इसमें आप आर्टिफिशियल प्लांट्स भी लगा सकते हो। अभी चलते हैं हमारे फोर्थ डीआईवाई की तरफ। मेरे पास ना यह जो गमले हैं वो बहुत पुराने हो चुके हैं। लेकिन अभी मुझे इनको चेंज करने का टाइम नहीं था। तो मैंने क्या सोचा कि इसको हम अभी कपड़े पहना देते हैं। तो मैंने जो मेरे पुराने शर्ट्स वगैरह है वो निकाल दिए और फिर इसको मैंने ग्लू गन की मदद से स्टिक करना शुरू कर दिया। मैंने एक ना रेक्टेंगुलर शेप कट किया था फैब्रिक का और उसको थोड़ा खींचेंगे ना खिंचाव वाला कपड़ा चाहिए। खींचेंगे तो वह अच्छी तरह से बैठ जाता है। तो ग्लू गन की मदद से हम इसको स्टिक करेंगे और फिर इसके ऊपर कुछ पेंटिंग वगैरह हम करेंगे। मैंने ब्लैक कलर का कपड़ा लिया था। तो ऊपर की तरफ जो गमले का जो पहले वाला डिजाइन था वो दिख रहा था उसको भी मैंने ब्लैक कलर से पेंट कर दिया। अभी इसके ऊपर हम स्पाइरी फसेस का जो डिटेलिंग है वो करेंगे। जैसे कि वो बहुत अच्छे दिख सके। इसके हिसाब से हम इनको पेंट करेंगे। तो ऐसे मैंने दो गमले रेडी किए हैं। अभी चलते हैं हमारे फिफ्थ डीआईवाई की तरफ। अभी यह जो डीआईवाई है वो हम बनाएंगे कार्डबोर्ड की मदद से और जिसको मैंने लीफ शेप में कट किया है। और इसको साइड से फिनिशिंग देने के लिए मास्किंग टेप लगाया है। अभी इसके ऊपर हम क्या करेंगे? ग्लू गन की मदद से कुछ डिज़ाइन बनाएंगे। सेम लीफ शेप है तो उसी के हिसाब से ही हम ये जो डिज़ाइन है वो बनाएंगे और इसको थोड़ा ड्राई होने के लिए छोड़ देंगे। फटाफट 5 मिनट में ये ड्राई हो जाता है। अभी नीचे की तरफ इसको हमें एक सेमी सर्कुलर शेप कट करना है कार्डबोर्ड के ऊपर और इसको हमें लगाना है स्टैंड जैसे यूज़ करने के लिए। तो मैंने इसको इस तरह से स्टिक कर दिया ग्लू गन की मदद से ही और इसको हमने ग्रीन कलर से पेंट किया है। इसको हाईलाइट करने के लिए थोड़े डार्क कलर के शेड भी हम यूज करेंगे। अभी ये सारे कलर ड्राई होने के बाद हमें इसके ऊपर ना एक गोल्डन हाईलाइट थोड़ा करना है। तो मैंने डस्टिंग पाउडर का यूज किया है। तो इस तरह से यह बनके रेडी है। अभी चलते हैं नेक्स्ट डीआईवाई की तरफ। अभी छोटे-छोटे दो गमले थे ना उनको भी कपड़े पहनाने पड़ेंगे। तो इनके लिए मैंने एक मेरे पास पुरानी पट थी उसको कट कर दिया। लेकिन इस बार ना मैंने ऊपर की तरफ से कपड़े को अच्छी तरह से लपेट लिया है और ग्लू गन की मदद से स्टिक किया है और उसके ऊपर हम कुछ डिज़ाइन वगैरह नहीं निकालेंगे क्योंकि इसका जो कलर है रेड कलर वही बहुत अच्छा है। इसको ऐसे ही रखेंगे और यूज करेंगे। अभी चलते हैं नेक्स्ट डीआईवाई की तरफ जो कि हमने बनाया है कार्डबोर्ड से ही। अ मेरे यहां पे ना सीढ़ियों के यहां पे एक कॉर्नर है। तो उस कॉर्नर को डेकोरेट करने के लिए हमें कुछ चाहिए था। तो मैंने यह छोटे-छोटे पेपर के डोल है वो बनाए हैं। अ तो उसके लिए हमें बस स्टिक और कार्डबोर्ड ही चाहिए। ग्लू गन की मदद से हमें इसको स्टिक करना है। तो यह जो सारे शेप्स है वो मैंने निकाल लिए, कट कर लिए और सेंटर में ग्लू गन की मदद से ही मैंने ये जो स्टिक है वो अच्छी तरह से स्टैंड कर दी और उसके ऊपर यह जो हमें ये डोल के जो शेप्स है वो सारे स्टिक करने हैं। इसको स्टिक करने के बाद हमें ऊपर की तरफ जो फेस है फेस को हमें हाईलाइट करना है। थोड़ा 3D लुक देना है। तो मैंने क्या किया? मेरे पास एक जूट का फैब्रिक था। तो जूट का फैब्रिक उसके ऊपर लगा दिया। इसको ना हैंड्स और ये सारी चीजें बनाने के लिए मैंने कार्डबोर्ड का ही यूज किया है। फटाफट 10 मिनट में यह डॉल्स बन गई। बस इसको ना पेंट और ये करने के लिए थोड़ा सा टाइम जाता है लेकिन बाकी ये फटाफट बन जाती है और बहुत ही हल्की है। हम कहां पे भी इसको रख के इसको डेकोरेट कर सकते हैं। तो ऐसे मैंने तीन डॉट्स बनाई है। इसको आप आपके हिसाब से कलरिंग करके हाईलाइट कर सकते हैं। तो ये बहुत ही क्यूट बन गई। अ ये जो मेरे पास शेलफ है ना हमने कॉर्नर में एक शेलफ बनाया है। उसको रखने के लिए वहां पे रखने के लिए ये डॉल्स बहुत ही यूजफुल हो जाएगी। इस तरह से छोटी-छोटी चीजों से भी हम हमारे जो छोटे कॉर्नर्स वगैरह रहता है वो डेकोरेट कर सकते हैं। अभी हमारा जो नेक्स्ट डीआईवाई है वही हमने जो कार्डबोर्ड का शेलफ बनाया है वो है। मेरे यहां पे जो कॉर्नर है उसके अकॉर्डिंग मैंने यह कटिंग किया है। उसको फिनिशिंग देने के लिए मैंने मास्किंग टेप यूज़ किया है। बस मुझे कलर नहीं करना था इस टाइम पे। तो मैंने मेरे पास जो एक पेपर बैग थी उसी को ही इसके अकॉर्डिंग कट कर दिया और उसके ऊपर स्टिक किया और कॉर्नर्स में मैंने इसको छोटे-छोटे होल कर दिए और इसको हम रोप को इनके अंदर टाई करेंगे और इसको वॉल के यहां पे हैंग करेंगे। वो मैं आपको आगे दिखाऊंगी। अ इसको थोड़ा हाईलाइट करने के लिए मैंने कॉर्नर्स में थोड़ा कलर वगैरह यूज़ किया है। तो इस तरह से यह हमारे बनके रेडी है। अभी चलते हैं हमारा ये सारा सेटअप हम रेडी करेंगे हमारे स्टेयर्स के यहां पे। मैंने स्टेयर्स भी यहां पे पहले वाला जो सारा सामान था वो हटा दिया और इसको क्लीन कर दिया। अभी पहले हम क्या करेंगे? ये जो हमारा ग्रिल है वहां को जो एरिया है वहां का वो पहले डेकोरेट करेंगे। मेरे पास जो आर्टिफिशियल लीव्स थी वो मैंने मास्किंग टिप की मदद से यहां पे स्टिक कर दिया। इसको भी थोड़ा ग्रीनिश लुक आना चाहिए इसलिए मैंने यह किया है। आपके पास बहुत सारी ग्रीन लीव्स वगैरह अवेलेबल है तो आप और इसको अच्छी तरह से डेकोरेट कर सकते हो। इसके बाद यह जो फ्रेम्स है इनको हमें लगाना है। पीछे की तरफ से मैंने मास्किंग टेप ही लगाया है। अच्छा वाला मास्किंग टेप रहेगा तो वो वॉल के ऊपर बहुत ही अच्छी तरह से स्टिक हो जाता है। तो मैंने इनको इस तरह से अरेंज कर दिया। अभी हमारा जो बॉटल वाला क्राफ्ट था वो हम लगाएंगे। इनको मैंने रोप की मदद से टाई किया है। तो इनको भी हम मास्किंग टेप की मदद से वॉल के ऊपर स्टिक करेंगे। अभी ये दोनों बॉटल्स को मैंने स्टिक कर दिया है। और अभी इसके बाद हम जो हमारा नेक्स्ट डीआईवाई हमने बनाया था शेलफ का उनको थोड़ा अरेंज करेंगे। दो बनाए हैं मैंने। तो एक में मैंने नॉट नहीं डाला हुआ था। तो एक में हम नॉट डाल के इनको रेडी करेंगे और इनको फिर जो कॉर्नर है वहां पे सेट करेंगे। और वहां पे सेट करने के बाद यह बहुत ही अच्छी तरह से दिखने लग गए और वह जो कॉर्नर है वह बहुत अच्छा लगने लगा। इसके ऊपर हम अभी जो हमने बनाए हुए ये छोटे-छोटे डॉल्स हैं वो लगाएंगे और इनको भी मैंने नीचे की तरफ से मास्किंग टेप लगाया है क्योंकि वहां पे थोड़ी हवा चलती रहती है। तो वो बार-बार गिर रहे थे। तो मैंने नीचे की तरफ से उसको मास्किंग टेप लगाया है। और मैंने एक पहले बनाया हुआ प्लांटर स्टैंड था। वह मैंने वहां पे रख दिया है। इसकी लिंक मैं आपको शेयर कर दूंगी। अभी मेरे पास यह दो स्टैंड थे मेटल के। उनको मैंने अभी ब्लैक कलर से पेंट किया है। जो पहले ग्रीन थे उनके ऊपर हमारे पास जो प्लांटर थे रेड कलर के फैब्रिक से हमने लगाए हुए वो लगा देंगे। उसके बाद जो हमने लीफ्स शेप के स्टैंड बनाए थे वो भी हम वॉल के ऊपर लगा देंगे और उसके ऊपर कुछ आर्टिफिशियल प्लांट्स रख देंगे। अभी बारी आती है हमारे क्यूट से प्लांटर स्टैंड की जो हमने डोल बनाए थे उनकी तो वो डोल मैंने इस तरह से जो हमारे स्टेयर्स है वहां पर रखने का सोचा मेरे पास ये चार है पहले ही दो बनाए हुए थे तो इनको सेट करने के लिए मेरे पास जो ग्रीन ग्रास छोटे-छोटे टुकड़े बचे हुए थे वो मैंने लगा दिए उनको नीचे की तरफ से मैंने मास्किंग टिप लगाया ताकि वो वहां से अच्छी तरह से सेट हो सके। इसके ऊपर मैंने चारों को रख दिया। ये जो डॉल्स हैं बहुत क्यूट लग रहे थे। इस तरह से हमारा यह सेटअप ऑलमोस्ट रेडी है। जो छोटे-छोटे गमले थे वो मैंने सभी जगह पे रख दिए और इनको डेकोरेट कर। अभी मैं आपको दिखाती हूं। हमारा यह जो एंट्री वेयर है टेरेस का वो बहुत ही सुंदर तरीके से रेडी हो गया है। मैंने छोटी-छोटी चीजें इसमें ऐड की है। तो उससे ना बहुत सुंदर लग रहा था। कुछ पुराने डीआईवाई भी मैंने इसमें यूज़ किए हैं। उसकी लिंक मैं शेयर कर दूंगी। वह वीडियो आप वहां पे जाके देख लेना। इस तरह से छोटे-छोटे चीजों को ऐड करके भी हम हमारे ये जो घर के कुछ कोने रहते हैं, कॉर्नर्स रहते हैं उनको भी डेकोरेट कर सकते हैं। और जब हम यह सारे चीजों को डेकोरेट करते हैं ना, तो एक अलग ही लुक आता है हमारे घर को। एकदम फ्रेश फीलिंग हमें वहां पर मिल जाती है। तो यह मेरा जो स्टेयर्स केस का जो पूरा डेकोरेशन था वो बहुत ही अच्छी तरह से हो गया। आप लोगों को यह सारे डीआईवाई आइडियाज और यह मेकअर कैसे लगा यह मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना। आपके कमेंट्स ना बहुत यूजफुल रहते हैं। मेरे लिए एक मोटिवेशन मिलता है कि मुझे यह जो मैं करती हूं वो आप लोगों को पसंद आ रहा है। इस तरह से यह हमारा पूरा मेकओवर बनके रेडी है। तो आप यह पूरा वीडियो जरूर देखना और यह सारे डीआईवाई जरूर ट्राई करना। अभी आपने यह वीडियो पूरा देखा ही होगा। तो यह वीडियो आपको कैसा लगा यह मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना। और इस तरह से आप बहुत सारे डीआईवाई यूज करके भी हमारा जो एंट्री वे रहता है वो भी इस तरह से सजा सकते हो या फिर हम अपार्टमेंट में रहते हैं तो अपार्टमेंट के यहां पे भी स्टेयर्स रहते हैं। तो स्टेयर्स का भी पोर्शन हम इस तरह से सजा सकते हैं। तो आपको आज का यह सारे डीआईवाई आईडिया और यह जो वीडियो है यह कैसे लगा यह मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताना और अभी तक चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर कीजिएगा। बेल बटन दबाना भूलिएगा मत। थैंक यू फॉर वाचिंग। प्लीज लाइक, शेयर, सब्सक्राइब आवर चैनल। प्रेस द बेल बटन फॉर नोटिफिकेशन। स्टे ट्यून फॉर नेक्स्ट वीडियोस।
22 Comments
Planters are nice
Nice
Nice❤
Sundar lag raha hai
very very nice video God bless you ❤❤❤
Bohot hi shandar
Thank you so much for inspiring me. Your work is very good.
Wow beautiful art Nice sharing
खूपच छान
So sweet
Wow
Masha Allah haathon mein jaadu hai.beautiful DIy
Z,😊,,औ
Very nice sharing video .. have a nice day 👍🤝🎉🎉🎉🎉🇱🇰
Nice
Stear safai karne ke liye muskil ho gi
Creative and beautiful work! ..👌 thanks for sharing…👍🌸🌿♥️♥️♥️🤗
Very nice sharing video 👌👍❤❤❤❤❤
Wow🎉🎉🎉🎉nice
Beautiful❤
Nice arrangements
Superb ❤
Simple but beautiful