अगर यह नहीं करते तो क्या यह होता? और हां, यह भी तो दिसंबर के महीने में हमने दो गमला लिया था और उसमें मिट्टी फिल करके दोनों पौधे को लगा दिया था। लेकिन पौधे को लगाने से पहले दोनों पौधे का सिर को कट कर दिया था। पहले लाल वाले का और अब गोरे वाले का। सिर को कट करने के बाद साइड से मिट्टी लूज किया था। उसके बाद पौधे को रखा था। फिर आठ से 10 दाने डीएपी के डाल दिया था और फिर पौधे को लगा के पानी दे दिया

4 Comments

Write A Comment

Pin