भयंकर गर्मी पड़ने लगी है और इस तपती गर्मी से अपने पौधों को बचाने का एक तरीका होता है मलचिंग जिसमें आप अपने गमले की मिट्टी को सूखी पत्तियां, सूखी घास, कोकोपीट या फिर पथरियों से ढक देते हैं। अब अक्सर यह सब चीजें हमारे घर पर रेडली अवेलेबल नहीं होती हैं। लेकिन इस ऑनलाइन शॉपिंग के जमाने में पता है घर पे क्या रेडली अवेलेबल होता है? कार्डबोर्ड। तो कार्डबोर्ड के छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए और इससे अपने गमले की मिट्टी को ढक दीजिए। इससे गमले की मिट्टी जल्दी नहीं सूखेगी और आपके पौधों को प्रोटेक्शन मिलेगा।

Write A Comment

Pin