गाइस, अच्छा हुआ कि मेरा घर इंडिया पाकिस्तान के बॉर्डर पर नहीं है। वरना मैं रोज दो-दो गमले पाकिस्तान की तरफ खिसका खिसका कर आधा पाकिस्तान ही हड़प लेता। मेरे टेरेस गार्डन की सरहद बस यहीं तक है। घर वालों ने साफ-साफ मना किया था कि एक भी गमले इस तरफ नहीं आने चाहिए। पर मैंने रोज एक-एक गमला इधर खिसका खिसका कर इधर के भी फ्लोर को आधे से ज्यादा अपने कब्जे में ले लिया था। तो आज घर वालों ने मुझे धमकी दी कि गमले वहां से हटाओ। वरना कल से तुम्हारा हुक्का पानी बंद।
						
			
1 Comment
Hahahahah