Basic gardening tools✂️/ Beginners must have gardening tools/ Gardening With Iqra Fatima
Basic Gardening Tools for Beginners
Here are some essential tools to get you started on your gardening journey:
Hand Trowel: A small, handheld tool perfect for digging small holes, transplanting seedlings, and weeding.
Hand Pruners: These are essential for trimming branches, cutting flowers, and shaping plants.
Gardening Gloves: Protect your hands from dirt, thorns, and blisters. Choose a pair that fits comfortably and provides good grip.
Watering Can: A watering can is ideal for watering small plants and seedlings, ensuring precise watering.
#gardeningtools
#gardeningessentials
#gardeningtips
#gardeningideas
[संगीत] हाय मेरा नाम फातिमा है मैं गार्डनिंग करती हूं और गार्डनिंग के लिए मोटिवेट भी करती हूं मेरे आज तक के जितने भी वीडियोस हैं इनमें मैंने प्लांट्स के बारे में बात की है फर्टिलाइजर के बारे में बात की है पेस्टिसाइड के बारे में बात की है कोको पीट सोय मिक्सचर पोर्स इन सब के बारे में बात की है लेकिन मैंने कभी टूल्स के बारे में बात नहीं की और मैंने रिलाइज किया है कि जब भी मैं गार्डनिंग करती हूं मेरे हाथ में कोई ना कोई टूल जरूर रहता है कभी प्रून रहता है कभी खुरपी रहती है कभी वाटरिंग कैन होती है क्योंकि यह सब बहुत इंपॉर्टेंट है तो इस वीडियो में मैं आपको बताऊंगी और दिखाऊंगी कि कौन-कौन से टूल्स मैं यूज करती हूं इन टूल्स के अलावा कौन सी चीजें हैं जो मैं गार्डनिंग में यूज करती हूं वो सब मैं आपको दिखाऊंगी मैं बताऊंगी कि किस चीज को कहां यूज करना है और अगर आप गार्डनिंग में न्यू है बिगनर है तो आपको कौन से टूल्स लेने चाहिए सो लेट्स स्टार्ट द वीडियो वैसे तो गार्डनिंग के बहुत सारे टूल्स मार्केट में अवेलेबल है लेकिन मैं आपको मेन टूल्स के बारे में बताती हूं जो कि आपके पास होने चाहिए अगर आप गार्डनिंग में बिगिनर्स हैं या गार्डनिंग के शौकीन हैं तो सबसे पहले नंबर पर आता है टॉवल यानी कि खुरपी आपके पास दो प्लांट्स है या 100 प्लांट्स है खुरपी तो मस्त है भैया आप किसी भी बड़े बुजुर्ग से पूछे कि प्लांट्स की केयर के बारे में कोई टिप दें तो वो आपको सबसे पहले यही बोलेंगे कि आप प्लांट्स में गुड़ाई करें प्लांट्स में गुड़ाई करने से न्यूट्रिएंट्स ऊपर नीचे सफल होते रहते हैं प्लांट्स की रूट्स स्ट्रांग होती है इसके आसपास की मट्टी को हार्ड नहीं रखना चाहिए इसकी गुड़ाई करते रहना चाहिए प्लांट्स की गुड़ाई करते रहने से आपका प्लांट्स हैप्पी रहेगा हेल्दी रहेगा अगर आपके पास प्लांट्स की गुड़ाई करने के लिए खुरपी नहीं है तो आप कोई फॉक यूज कर सकते हैं कोई स्टिक यूज कर सकते हैं बेसिकली टूल्स आपके काम को आसान करने के लिए यूज किए जाते हैं प्लांट्स की गुड़ाई करते वक्त आपको एक बात का ख्याल रखना है कि जिस चीज से भी आप गुड डाई करें हैं वो शार्प नहीं होनी चाहिए आगे से ब्लंट होनी चाहिए अगर आप शार्प टूल यूज करेंगे तो गुड डाई करते वक्त आपके प्लांट्स की रूट्स डिस्टर्ब होंगी वह टूट भी सकती है और कट भी सकती हैं इससे आपका प्लांट्स भी खराब होगा और रूट्स भी डैमेज होंगे बेटर है कि अगर आपके पास आपके घर में प्लांट्स मौजूद है तो आप आपको एक खुरपी भी अपने पास में रखनी चाहिए मैंने यह खुरपी 200 से 250 में नर्सरी से बाय की थी और मैं काफी टाइम से इसको यूज कर रही हूं अब मैं आपको दूसरी चीज दिखाने जा रही हूं जो मैं गार्डनिंग में बहुत ज्यादा यूज करती हूं और वह है स्प्रे बॉटल मेरे पास एक वाटरिंग कैन है जो कि मैं दो सालों से यूज कर रही हूं इसके अलावा मेरे पास एक स्प्रे बोटल है जो कि बहुत अच्छी है इसको भी मैं पिछले एक से डेढ़ साल से यूज कर रही हूं मैं छत पर गार्डनिंग करती हूं तो बाहर खुले में पड़े रहने से इसका कलर फेड हो गया है वरना ये बहुत प्यारी एक्वा ब्लू कलर में बॉटल थी स्प्रे बॉटल मैं बहुत ज्यादा यूज करती हूं प्लांट्स में फर्टिलाइजर देना हो पेस्टिसाइड देना हो तो यह बहुत काम आती है अगर कुछ नहीं भी देना है तब भी मैं अपने प्लांट्स पर इसकी पत्तियों पर पानी का स्प्रे करके इनको क्लीन करती रहती हूं प्लांट्स की पत्तियों पर डस्ट नहीं ठहरने चाहिए अगर प्लांट्स की पत्तियों पर डस जमी रहेगी तो पत्तियां फोटो सेंसिस नहीं कर पाएंगी इसलिए इनको क्लीन करते रहना चाहिए अब जब कि विंटर है तो डेली पानी की भी जरूरत नहीं पड़ती है प्लांट्स में पानी ना भी देना हो तो इसकी पत्तियों को पानी के साथ जरूर क्लीन करते रहे ताकि प्लांट्स की पत्तियों को फोटो सेंसेस के अमल में दिक्कत ना हो एक्चुअली मैं स्प्रे बटल का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करती हूं विंटर हो या समर हो मैं अपने सारे प्लांट्स को धोती रहती हूं मुझे अपने प्लांट्स में कभी नीम का स्प्रे करना हो या एप्सम सॉल्ट देना हो पेस्टिसाइड देना हो तो मैं हमेशा स्प्रे बॉटल का यूज करती हूं इसके अलावा एक चीज और है जब सीड्स जब सीड ग्रो करने हो तब भी मैं ये स्प्रे बोतल यूज करती हूं या फिर एक या दो प्लांट्स के लिए मैं एक छोटी बोतल यूज कर लेती हूं ये वाली अच्छा यहां पर एक इंपॉर्टेंट बात है कि अगर आप अपने प्लांट्स में पेस्टिसाइड दे रहे हैं या नीम ऑइल का स्प्रे दे रहे हैं तो आप बोतल को यूज के बाद इसको अच्छे से क्लीन करके सेव करें तो ये ज्यादा टाइम तक आपके साथ रहेगी अगर आप इसको ऐसे ही छोड़ देंगे इसको क्लीन नहीं करेंगे तो इसका स्प्रिंग भी खराब हो सकता है इसका पंप भी खराब हो सकता है तो जितना आप इसको नीट एंड क्लीन रखेंगे ये उतना ही ज्यादा आपके साथ रहेगी यहां पे पेस्टिसाइड या फर्टिलाइजर के लिए आप डीआई वाई बोतल भी यूज कर सकते हैं मैं जब भी लेजी होती हूं या मैं अपनी स्प्रे बोतल को वॉश करने के मूड में नहीं होती तो मैं कोई एक्स्ट्रा स्प्रे बोतल यूज कर लिया करती हूं हमारे घरों में काफी सारी बटल्स स्प्रे बटल्स किसी ना किसी तरह हमारे घर में मौजूद होती ही है यह मेरे पास ग्लास क्लींजर की एक बोतल थी तो मैं इसमें नीम ऑयल का स्प्रे बनाकर रख लेती हूं जब तक चल जाए चल जाए वेल एंड गुड और जब खराब हो तो मैं इसको फेंक दूंगी क्लीनिंग का झंझट ही हदम एक्चुअली इसमें मैं परमानेंट सलूशन बनाकर रखती हूं नीम नीम ऑयल और सोप का क्योंकि मैं वेजिटेबल गार्डनिंग भी करती हूं तो मुझे जब भी अपने प्लांट्स पर कोई इंसेक्ट दिखता है कोई लीफ माइनर या स्पाइडर माइट्स तो मैं फोरन से इसका सलूशन यूज कर लेती हूं तीसरी चीज जो मैं आपको दिखाने जा रही हूं वो है प्रूनर अगर आपके पास हार्ड स्टंप वाले प्लांट्स है लाइक रोज जैस्मिन हिबिस्कुस की नीड पड़ेगी और अगर आपके पास सॉफ्ट स्टेंप वाले प्लांट्स है लाइक पथोजाइम तो आप कैंची से भी काम चला सकते हैं लेकिन व सीजर आप कहीं और यूज ना करिएगा गार्डनिंग की सीजर आप गार्डनिंग के लिए ही रखिएगा चौथी चीज है ये खुरपी यानी ट्रबल इसका यूज किया जाता है सोइल मिक्सचर रेडी करने के लिए सोइल को लूज करने के लिए इसके डिफरेंट साइजेस होते हैं मेरे पास यह एक कुर्बी है इसको मैं यूज करती हूं सोइल मिक्सचर को रेडी करने के लिए कंपोस्ट बिन को चलाने के लिए या मुझे कंपोस्ट देनी है अपने प्लांट्स में तब मैं इसको यूज करती हूं या फिर सोइल को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए मैं ये खुद भी यूज करती हूं लेकिन इसका बेसिक यूज यह होता है कि प्लांट्स या सीडलिंग को एक जगह से दूसरी जगह जड़ से उखा करर शिफ्ट करने के लिए इसके अलावा गार्डनिंग में और भी काफी टूल्स होते हैं लेकिन इनकी नीड तब है जब आप जमीन में गार्डनिंग कर रहे हैं या बड़े-बड़े बेड में गार्डनिंग कर रहे हैं अगर आप कंटेनर गार्डनिंग कर रहे हैं तो आपको इन टूल्स की नीड नहीं है आप सिर्फ बेसिक टूल ले काफी है अब मैं आपको कुछ ऐसी चीजें दिखाती हूं जो टूल्स तो नहीं है लेकिन मैं गार्डनिंग में यूज करती हूं और ये चीजें मेरे किचन से ही आई हैं नंबर वन पर आता है यह बाउल इस इसको मैं बहुत ज्यादा यूज करती हूं इसमें मैं सोइल मिक्सचर रेडी करने के लिए इसको यूज करती हूं इसमें मैं हैंगिंग के लिए हैंगिंग पॉट्स के लिए सोयल मिक्स बनाना हो तो इसको यूज करती हूं सीडलिंग के लिए सोइल रेडी करनी हो तो इसको यूज करती हूं साथ ही साथ स्टेनर यह भी मेरे किचन में से ही आया है जो कि इसके साथ ही अक्सर यूज होता है कोई फर्टिलाइजर को स्ट्रेन करने के लिए यूज किया जाता है या फिर कोई फर्टिलाइजर बनाना हो उसको 24 आवर के लिए ओवरनाइट रखना हो तब मैं यह यूज करती हूं यह मेरा दूसरा बाउल है इससे पहले भी एक बाउल मैं यूज करती थी वोह थोड़ा सा टूट गया था तो उसमें मैंने एलोवेरा लगा के रख दी थी अब ये दूसरा भी बाउल टूट गया है इसमें भी मैं कोई प्लांट शिफ्ट कर दूंगी इसके अलावा मेरे किचन से एक फॉक आया है जो कि मैं छोटे प्लांट्स की गुड़ाई के लिए यूज करती हूं इसके अलावा जो किचन में कोई कप वगैरह या गिलास कोई चटक जाता है टूट जाता है तो मैं उसमें तो मैं उसको गार्डन में यूज कर लेती हूं कंपोस्ट निकालने के लिए या प्लांट्स में फर्टिलाइजर डालने के लिए या फिर मैं किसी प्लांट्स की कटिंग को लगाकर इसमें रख देती हूं जो डेकर आइटम अलग से बन जाती है और किसी भी एक्स्ट्रा और यूजलेस चीज का यूज हो जाता है यह सारी जितनी भी चीजें मैंने आपको दि दिखाई है यह सारी गार्डनिंग टूल्स और एक्सेसरीज में यूज की जाती हैं अगर आप गार्डनिंग में बिगनर हैं तो आपको इतनी ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको मेनली एक खुरपी एक स्प्रे बॉटल और एक प्रूनर की नीड है दैट्ची वीडियो में इतना ही मीन वाइल बी सेफ स्टे कनेक्टेड हैप्पी गार्डनिंग
49 Comments
Zabardast sharing
Good video
Best video for gardening
Zabar❤
Zaberdast tips
Mashallah
Very nice 🙂
Nice saring stay connected
7.54.don..saty cunntng
Very nice
Very nice and excellent idea
Nice sharing
Nice sharing
Zaberdast
Anazing i love gardnig
good informative video about basic gardening tools thanks for sharing
Good ❤❤❤
ارے کہاں ہیں گارڈنگ لوورز۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔۔ یہ انکے لیے بہترین وڈیو
Good informative video
good informative video
Very nice tips ….
Budget friendly.
Amazing
nice video
❤❤❤❤❤❤❤❤ mashaAllah❤️🤲🏻
Very good
Good sharing ❤
Very nice 💯❤
very nice sharing
good informative video about basic gardening tools thanks for sharing
Nice sharing 😊
Zabardast tips
Interesting
Great sharing
Zabardast ❤
Zabardast
Zabardast ❤
Gardening is a very interesting and healthy hobby. I also love garden and gardening. All tools are very helpful.
Use full video thanks for sharing
Helpful video for gardening lovers
i have all these tools at home
Fantastic garden tips and gadgets.
Gardening is a very interesting and healthy hobby.Great work
The love of gardening is a seed once sewn that never dies 🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴🪴
Superbbb 👍
Gardening is a very interesting and healthy hobby
❤❤❤❤❤
Informative video
V excellent video