Vegetable Gardening Updates from My Terrace Garden #gardening #ytshorts #containergardening
#terracegarden #urbangardening #g3indiagarden #plants #reels #vegetables #organicgardening #organic
दोस्तों, यह शिमला मिर्च के पौधे मैंने दिसंबर में लगाए थे और इसका वीडियो भी मैंने आपके साथ शेयर किया था और दो बार मैं इससे हार्वेस्टिंग ऑलरेडी ले चुकी हूं। अभी कुछ दिन पहले इसमें मरोड़िया रोग हो गया था। पत्तियां पूरी तरह से मुड़ने लगी थी। पौधे को इससे बचाने के लिए मैंने इस पर बायोंजाइम का स्प्रे किया। शाम के समय करीब दो से तीन बार तीन-चार दिन के अंतराल में। तो उसके बाद देखिए यह पत्तियां बिल्कुल ठीक हो गई हैं। तो अभी काफी सारी छोटी-छोटी शिमला मिर्च इसमें आ रही हैं। और यह देखिए प्याज पक कर पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। साथ ही गर्मियों की सब्जियों में मैंने अभी लौकी और करेले की बेल लगाई है।
1 Comment
❤❤